डेटॉल हैंडवाश कंपनी ने मॉडल सरिता श्रीवास्तव को किया सम्मानित

इस कोरोना काल में कई लोगों ने हर प्रकार से जन-समाज की मदद के लिए सामने आए। उन्हीं लोगों में से बनारस (काशी),उत्तर प्रदेश की रहने वाली मॉडल/एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव भी लोगों की मदद के लिए आगे आईं। कोरोना काल में सरिता श्रीवास्तव ने कई अनाथ बच्चों, मजबूरी में सड़क पर रहने वाले लोगों और कुछ मजबुर लोगों की बहुत मदद की है, उन्हें राशन किट और ज़रूरत की चीजें उनकी मदद के लिए दी है।

इसके अलावा जब कोरोना नहीं था तब भी सरिता श्रीवास्तव जी हमेशा अनाथ बच्चों और गरीब लोगों की जितना हो सके मदद करती रहतीं थीं और आगे भी कोशिश करती रहेंगी मदद करने के लिए। सरिता श्रीवास्तव जी के इस काम को सराहने के लिए,उनका और ज्यादा होसला बढ़ाने के लिए। अभी हाल ही में डेटॉल हैंडवाश कंपनी की तरफ़ से सरिता श्रीवास्तव जी को डेटॉल सल्यूट्स के अन्तर्गत उनके सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद् कहा गया है।

डेटॉल हैंडवाश कंपनी की तरफ़ से सरिता श्रीवास्तव को मेल आया, जिसमें डेटॉल हैंडवाश कंपनी ने उन्हें डेटॉल हैंडवाश के बॉटल पर उनकी तस्वीर लगाकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद् कहा। सरिता श्रीवास्तव ने भी डेटॉल कंपनी को धन्यवाद् देते हुवे बताया कि इस नेक काम को करने के लिए और उनका हौसला बढ़ाने के लिए जिन लोगों ने उनका साथ दिया तो वो उनका नाम भी लोगों को बताना चाहती हूं। लालमणि देवी, वीरेंद्र प्रताप, रोशन श्रीवास्तव, दिव्या कुमारी, गौरव मिश्रा, लक्ष्मी कुमारी, बबीता श्रीवास्तव, राम किशन गुप्ता, पंकज तिवारी, प्रांजल सिंह, समर मुखर्जी, फैजल शैख, अगस्त कुमार वर्मा समेत कई लोग रहे।

Exit mobile version