मोटू पतलू ने दिया बेटी बचाने का सन्देश
राष्ट्रीय बालिका दिवस के पूर्व संध्या पर चला अनोखा जागरूकता अभियान
घाटों पर गूंजा बेटी बचाओं का नारा,युवाओं में सेल्फी का क्रेज
वाराणसी जनवरी । टीवी शो में मोटू पतलू को लोगो ने बच्चों को हँसाते और गुदगुदाते जरूर देखा होगा, लेकिन धर्म की नगरी काशी में आज मोटू पतलू ने लोगो को कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीति को समाज से दूर करने का संदेश दिया। राष्ट्रीय बालिका दिवस ‘ के पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था ‘आगमन ‘ द्वारा कन्या भ्रूण हत्या न करने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए ये अनोखा अभियान चलाया। अपने इस अनोखे अभियान से संस्था ने घाटों पर घूमने आये पर्यटकों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूक किया इस दौरान युवाओं ने मोटू पतलू के साथ सेल्फी भी ली और संस्था के इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने की बात भी कही। वाराणसी के अस्सी घाट से इसकी शुरुआत हुई जो विभिन्न घाटों से होते हरिश्चंद घाट से वापस अस्सी घाट पर आकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन जादूगर किरण ने किया आयोजन में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा,अभिषेक जायसवाल,जादूगर जितेंन्द्र,रजनीश सेठ,आलोक पांडेय,राजकृष्ण गुप्ता,मासूम अली और राजा केशरी,पप्पू यादव ने सहभागिता निभाई।