नीलम गिरी का छठ सांग ‘छठी माई होईं नS सहाय’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज
भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। नीलम आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भारी तादाद में फैन फॉलोइंग हैं। नीलम के इंस्टाग्राम पर बनाए रील वीडियोज ट्रेंड करते हैं। इस बीच नीलम गिरी के कई छठ गीत यूट्यूब पर धमाल मचाएं हुए हैं। अब उनका नया छठ गीत ‘छठी माई होईं नS सहाय’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
‘छठी माई होईं नS सहाय’ गाने में सिंगर ज्योति तिवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है. सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. गाने में नीलम गिरी का देसी लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत ‘छठी माई होईं नS सहाय’ का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. सॉन्ग बड़े ही भव्य तरीके से निदेशक गोल्डी जायसवाल ने फिल्माया है. ‘छठी माई होईं नS सहाय’ गीत में नीलम गिरी नारंगी रंग के सलवार सूट में कयामत ढाह रही है. गीतकार धनंजय सिंह के बोलो को संगीतकार प्रवीण सोनी ने संगीत से सजाया है, वही इसे कोरियोग्राफर बोबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है. प्रोडक्शन हेड जुबेर शाह हैं. सांग के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास हैं.