नीलकमल सिंह और आकांक्षा दुबे का रोमांटिक सांग ‘झरेलिया’ रिलीज
आकांक्षा दुबे के चक्कर में रिक्शा चलाते दिखे नीलकमल सिंह, 'झरेलिया' सांग हुआ वायरल
हमेशा सिंगर-एक्टर समर सिंह के साथ नजर आने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन अभिनेत्री आकांक्षा दुबे अब इस बार भोजपुरी इंडस्ट्री के बवाल सिंगर नीलकमल सिंह के साथ नजर आ रही हैं। वे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के धमाकेदार सप्ताह के दूसरा सांग ‘झरेलिया’ में नीलकमल सिंह के साथ प्यार पाठ पढ़ती हुई दिखा दे रही है। इस सांग को नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग स्टार सिंगर शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है। ‘झरेलिया’ सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। पहली बार नीलकमल और आकांक्षा की जोड़ी एक साथ आई है। और दर्शकों को ये जोड़ी पसंद भी आ रही है तभी तो सांग कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया।
सांग में नीलकमल सिंह ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा नीलकमल सिंह मेल। इस सांग के माध्यम से कंपनी ने बिजली संचालित वाहनों को प्रमोट करने की एक छोटी सी पहल की है। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।
Link: https://youtu.be/onxv6Hr21TI
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के प्रस्तुत सांग ‘झरेलिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, गाने को सिंगर नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। लेखक आशुतोष तिवारी,म्यूजिक आर्या शर्मा,वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, डीओपी राजेश राठौर और रवि राठौर, एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी है। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के धमाकेदार सप्ताह का तीसरा सांग 16 नवंबर को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से अपनी मधुर आवाज में तान छेड़ेगी सिंगर खुशबू तिवारी 18 नवंबर को सिंगर शिल्पी राज अपना नया वीडियो सांग लेकर आएगी। इसके बाद 20 नवंबर को अंकुश राजा अपना बड़ा ही सुंदर गाना लेकर आ रहे हैं, वही 22 नवंबर को सुपरस्टार रितेश पांडे दर्शकों के बीच आकर तहलका मचाने को तैयार नजर आ रहे हैं। अब भाई धमाकेदार सप्ताह में सभी के गाने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आ रहे हैं तो ऐसे यूथ आइकॉन अरविंद अकेला कल्लू भी कहां पीछे रहने वाले हैं। वे 24 नवंबर को अपनी मधुर आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर देने को रेडी है। वही इस सप्ताह का समापन 26 नवंबर को शिल्पी राज के गाने के साथ होगा। तो तरह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी अपना धमाकेदार सप्ताह लेकर आ रहा है।