जब भी प्यार मोहब्बत की बात आती है तो इस दौरान सरफिरे आशिक मजनूं बनकर क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं। ऐसे ही कंसेप्ट पर आधारित है वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी का नया सांग, जिस भोजपुरी इंडस्ट्री के बवाल सिंगर नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है गाने के बोले भी बड़े यूनिक है ‘मोहब्बत पे भारी नौकरी सरकारी’।
इस गाने के वीडियो में खूबसूरत अदाकारा सबा खान के प्यार के चक्कर में सिंगर एक्टर नीलकमल सिंह हाथ गाड़ी लेकर सब्जी तरकारी बेचते हुए नजर आ रहे हैं। वकई यह गाना काफी रोमांटिक और मस्ती से भरपूर है।
Link :https://youtu.be/iiBRAKzeN6Y
गाने में नीलकमल और सबा खान की जोड़ी बहुत ही मनमोहक लग रही है। सबा के मासूम फेस पर क्यूट स्माइल दषकों को अपना दीवाना बनाए जा रही है। गाने में दोनों का परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है। और इस मस्तीभरे सांग को लोग बार-बार देख व सुन रहे हैं।
गाने को लेकर नीलकमल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि उसे सरकारी नौकरी करने वाला पति मिले। लेकिन मेरे जैसे कुछ दीवाने भी होते हैं,जो जॉब की तैयारी के साथ साथ अपनी मासूका के लिए सब्जी भाजी भी बेचने को तैयार हो जाते है यही इस सांग में दिखाया गया है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि जब हम गाना शूट कर रहे थे। तब नीलकमल ने सेट पर हाथगाड़ी लेकर खूब मस्ती की। और गाना कब बनाकर तैयार हो गया ये पता ही नहीं चला।
सबा ने कहा कि मुझे गाने में परफॉर्म करके बहुत मजा आया। ये गाने एक यूनिक बोल के साथ दर्शकों के बीच आया है। गाने में मेरे नीलकमल मेरे प्रेमी की भूमिका में है। उनके साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया। हमने सेट पर साथ में खूब मस्ती की।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत नीलकमल सिंह और सबा खान अभिनीत इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी, संगीतकार छोटू रावत हैं। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर राहुल यादव, एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।