सबा खान के प्यार में नीलकमल सिंह बेचेंगे तरकारी, “मोहब्बत पे भारी नौकरी सरकारी” धांसू गाना कल सुबह होगा रिलीज

जब भी प्यार मोहब्बत की बात आती है तो इस दौरान सरफिरे आशिक मजनूं बनकर क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं। ऐसे ही कंसेप्ट पर आधारित वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से कल सुबह 6:00 बजे नीलकमल सिंह और शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ मस्ती से भरपूर गाना रिलीज होने जा रहा है, जिसका शीर्षक है “मोहब्बत पे भारी नौकरी सरकारी”। इस गाने के वीडियो में खूबसूरत अदाकारा सबा खान के प्यार के चक्कर में सिंगर एक्टर नीलकमल सिंह हाथ गाड़ी लेकर सब्जी तरकारी बेचते हुए नजर आएंगे। इस गाने का रिलीज से पहले आज टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें हाथ गाड़ी पर तरह-तरह की हर प्रकार की सब्जी रखकर बेचते हुए अपनी माशूका सबा खान से मिलने का प्लान बनाए हुए हैं। वकई यह गाना काफी रोमांटिक और मस्ती से भरपूर है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत नीलकमल सिंह और सबा खान अभिनीत इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी, संगीतकार छोटू रावत हैं। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर राहुल यादव, एडिटर दीपक पंडित और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

Exit mobile version