भा.वि.प. काशी जाति धर्म से परे समाज के हर वर्ग के लिये प्रयत्नशील: नीलू मिश्रा

वाराणसी। भारत विकास परिषद काशी द्वारा वर्तमान सत्र 2019-20 के विगत नौ माह के दौरान 160 संयोजकों की सहायता से आयोजित 42 कार्यक्रमों के माध्यम से 35819 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। जबकि साल के अंत तक 40000 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य काशी शाखा ने निर्धारित किया है। इसीक्रम में परिषद् के काशी शाखा के सदस्य द्वारा गुरूवार को मुस्लिम गल्र्स इण्टर कालेज, लल्लापुरा पहुंचे और सभी से विगत दिनों आयोजित हुए मेडिकल कैम्प के बारें में जानकारी प्राप्त की और बताया कि शाखा सेनेटरी वेडिंग मशीन लगवाने का वादा पूरा करने जा रहा है। जिससे विद्यालय की लगभग 500 छात्राएं लाभान्वित हो सकेंगी।

सूच्य हो कि भारत विकास परिषद काशी द्वारा आयोजित सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह के तहत 20 जुलाई 2019 को लल्लापुरा स्थित मुस्लिम गल्र्स इण्टर कालेज में ‘‘काशी मेडिकल कैम्प’’ का आयोजन किया गया था। जहां पीरियड के शुरूआती दिनों में होने वाली बिमारियों एवं समस्याओं के निदान के लिए जहां कक्षा 6 से हाईस्कूल तक की 300 छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से खरीदी गई दवाएं आवश्यक्तानुसार प्रदान की गई। साथ ही छात्राओं के लिए दवाओं एवं 400 सेनेटरी पैड का स्टाक स्कूल को प्रदान किया गया और छात्राओं के लिए विद्यालय में सेनेटरी वेडिंग मशीन लगवाने का वादा किया था।

विद्यालय की प्राध्यापिका नाहिदा खान ने कहा कि जब मासिक धर्म की शुरूवात युवतियो में होती है वो जानकारियों के अभाव में संक्रामक बिमारियों से ग्रस्त हो जाती है। ऐसे में उन्हे पहली जरूरत होती है अपनत्व से भरी चिकित्सकिय सलाह की। ऐसे परिषद् के सदस्यों ने इस गम्भीर समस्या के लिए न केवल फिक्र किया, बल्कि पहल भी किया।

वही विद्यालय की छात्राओं ने कहा कि भारत विकास परिषद काशी के दिशा निर्देशन में मेडिकल कैम्प एवं वर्कशाप के दौरान प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मासिक धर्म के दिनों होने वाली समस्याओं से अवगत करातें हुए परामर्श व सावधनियों के बारे में जानकारी दी गई, जिसका फायदा हमें मिल रहा है।

अंतराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने कहा कि सभी के साथ से सभी का विकास होगा, तभी विश्वास बढ़ेगा और इसी लक्ष्य के साथ शाखा के अध्यक्ष रजत मोहन पाठक के नेतृत्व में जाति धर्म से परे समाज के हर वर्ग के लिये हम प्रयत्नशील है, जो कि देश के विकास व विश्वास की दिशा में एक राष्ट्रवादी कदम है और इसीक्रम को आगे बढ़ाते हुए आगामी 28 दिसम्बर से एक सप्ताह तक शहर के मलिन एवं पिछड़े इलाकों में अभियान चलाकर 5000 से अधिक महिलाओं को मासिक धर्म के दिनों होने वाली समस्याओं से अवगत करातें हुए सावधनियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, साथ ही उन्हे सेनेटरी पैड भी दिये जाएगें। जिससे होने वाले लाभ को वो महसूस कर सकें।

Exit mobile version