अभिनेत्री से फिल्म निर्मात्री बनी भोजपुरी की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ अब लगातार फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने नेहा श्री इंटरटेनमेंट बैनर के तले पहली भोजपुरी फिल्म चना जोर गरम का निर्माण किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया। फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, आदित्य ओझा, नेहा श्री, पूनम दूबे थे। उसके बाद उन्होंने मेगास्टार व सांसद रवि किशन और युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू को लेकर के राधे का निर्माण किया है। जिसमें उन्होंने हाथी को भी बतौर मुख्य भूमिका में प्रस्तुत किया है, जो एक नया प्रयोग है। इसके बाद उन्होंने एक साथ पांच फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट कर ली हैं। जिसमें फिल्म मिली त मिली न त जय सियाराम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मुख्य भूमिका में ऋषभ कश्यप गोलू,नेहा श्री, पूनम दूबे, मोहिनी घोष हैं। दूसरी फिल्म प्रमोद प्रेमी यादव, हसीन खान, पूनम दूबे, धर्मेंद्र चौबे को लेकर फिल्म एक शमा दो परवाने का निर्माण किया है, उसका भी ट्रेलर आ चुका है। इसके अलावा अभय लाल यादव, राजेश छलिया पूनम दूबे, जमील गुड्डू, बबली गोस्वामी, कीर्ति पाठक स्टारर फिल्म हुड़दंग, नेहा श्री, लोकेश बरोलिया, क्षितिज कुमार स्टारर राजस्थानी फिल्म छोरी नंबर वन तथा नेहा श्री, सुभाष, प्रवीण, शिवानी, गोस्वामी स्टारर लेमनचूस की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सभी फिल्मों के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर हैं। इसी क्रम में उन्होंने नेहा श्री इंटरटेनमेंट बैनर के तले नाग नागिन पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म नागपंचमी का मुहूर्त नागपंचमी के अवसर पर नाग देवता व भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके किया गया। निर्मात्री नेहा श्री तथा निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर हैं।