ना कोई कॉम्पटीशन, न ही कोई विजेता

सभी बच्चों की कलाओं से हर किसी के हृदय को जाएगा जीता...

रक्तदान महादान 
श्री अग्रसेन युवा मन्च – काशी मन्च परिवार के बच्चों को दे रहा है अवसर अपनी कलाओं के प्रदर्शन का। बच्चे अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए विषय रक्तदान महादान पर समाज को एक सन्देश देते हुए चित्र बना सकते हैं एवं कुछ कविताएं भी लिख सकते हैं। आगामी माह में होने वाले रक्तदान कार्यक्रम में मन्च परिवार के बच्चों द्वारा बनाए गए चित्र एवं लिखी गयी कविताओं की प्रदर्शनी लगायेगा एवं साथ ही मन्च के सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा। बनाये गए चित्र एवं लिखी गयी कविता को मन्च के कलेक्शन सेन्टर पर जमा करना होगा। *ज्यादा जानकारी हेतु सम्पर्क करें: 89573 34131

श्री अग्रसेन युवा मन्च – काशी परिवार द्वारा आगामी माह के प्रथम रविवार (4-10-2020) को प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक लहुराबीर, वाराणसी स्थित IMA भवन में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आइये रक्तदान कर जरूरतमन्दों की आशा के साथ उनकी रक्त की जरूरत को पूर्ण करें।

 

Exit mobile version