पटना में भी राशन सामग्री वितरित किया गया

पटना ,बिहार । आज ‘आनन्द जन विकास फाउण्डेशन’ तथा ‘महाजन द ग्रेट’ के संयुक्त तत्वावधान में अशोक नगर, रोड नं.-14,कंकड़बाग, पटना में गरीब,मजदूर, लाचार, रिक्शा, ठेला वाले तथा अन्य को राहत-सामग्री दी गयी। इस अवसर पर आनन्द जन विकास फाउण्डेशन की सचिव आशा सिंह,महाजन द ग्रेट के फाउण्डर मेम्बर रामदेव साह ‘प्रेमी’ तथा इन संगठनों के अन्य सदस्यगण आनन्द कुमार, अजय कु.गुप्ता, कुणाल कुमार, अशोक कुमार साह, निखिल कु.वर्मा,संदीप कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version