युवा दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन

8 महिलाओं सहित 25 लोगों ने किया रक्तदान

सामाजिक कार्यकर्त्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने किया 97 वां रक्तदान 
सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में  भंदहा कला स्थित संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है के पूर्व रविवार को आयोजित इस शिविर में 25 स्वैच्छिक युवा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमे 8 युवतियां भी शामिल रही.  कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय द्वारा रक्त देकर किया गया यह उनका 97 वां रक्तदान रहा. उन्होंने अपने रक्तदान के शतक का संकल्प दोहराया.
पं दीनदयाल उपाध्याय  मंडलीय चिकित्सालय की 12 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे डा एल पी गुप्ता ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है ऐसा करके हम दुसरे को जीवन दान देते हैं . भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रणवीर पाण्डेय ने स्वयं रक्तदान किया और सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर डा आर बी यादव, रमेश चन्द्र राय, अंकित राय, प्रियंका गोस्वामी, मनोज राय, राजेश, विभांशु, राजीत यादव, रमेश सैनी, दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, अरविन्द मूर्ति,  सूरज पाण्डेय आदि की प्रमुख भूमिका रही.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *