पप्पू यादव बने इंस्पेक्टर “धाकड़ सिंह”

खलनायक पप्पू यादव अगली भोजपुरी फिल्म "देवरा बड़ा सतावेला" में धाकड़ पुलिस इंस्पेक्टर का रोल कर रहे हैं

मुंबई| भोजपुरी फिल्मों में अपनी खतरनाक खलनायकी से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता पप्पू यादव अब एकदम नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें पप्पू यादव पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं। खूब घनी और बड़ी मूंछों में पप्पू यादव बड़े प्रभावी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि यह उनकी नई अपकमिंग फ़िल्म का लुक है जिसकी शूटिंग वह आजकल कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम है “ससुरा बड़ा सतावेला”। जी हां और इस भोजपुरी फिल्म में पप्पू यादव धाकड़ सिंह नाम के एक इंस्पेक्टर का रोल कर रहे हैं जो उत्तर प्रदेश पुलिस में ड्यूटी पर होता है। अब तो यह फिल्म देखकर पता चलेगा कि पप्पू यादव का रोल इसमें कितना धाकड़ है मगर जिस पुलिस इंस्पेक्टर का नाम ही धाकड़ सिंह हो, आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह किरदार भी बहुत धाकड़ होगा।
गौरतलब है कि बहुत सारी फिल्मों में अपने जानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले पप्पू यादव ने हाल ही में अपनी भोजपुरी फिल्म “दुलहा” की शूटिंग पूरी की है। फिल्म दूल्हा में भी उनका रोल बहुत पॉवरफुल और चैलेंजिंग है। लेकिन लगता है कि अपनी नई फिल्म “ससुरा बड़ा सतावेला” से एक बार फिर पप्पू यादव सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि अधिकतर फिल्मों में निगेटिव रोल करने वाले पप्पू यादव अपना आइडियल मेगास्टार और सांसद रवि किशन को मानते हैं। रवि किशन की सुपरहिट फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई 2’ से विलेन के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पप्पू यादव ने एंट्री की थी। अपने दमदार अभिनय की वजह से फर्स्ट मूवी से ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। उन्होंने अब तक एक से बढ़ कर एक हिट फ़िल्मों में बेमिसाल अदाकारी का जादू दिखाया है।
पप्पू यादव ने रवि किशन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘सनकी दरोगा’ में भी एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में पप्पू यादव खौफनाक खलनायक राठी के किरदार में नजर आए थे, जो बेहद क्रूर और खौफनाक होता है. फिल्म में वह एक शब्द नहीं बोलते हैं मगर फिर भी अपने चेहरे के एक्सप्रेशंस से वह काफी डरावना किरदार प्ले करने में कामयाब होते हैं। गौरतलब है कि जौनपुर उत्तर प्रदेश के पप्पू यादव अब तक दर्जनों फिल्में कर चुके हैं. अपने आदर्श ऐक्टर रवि किशन के साथ पप्पू यादव कई फिल्मे कर।चुके हैं. वह रवि किशन से बहुत कुछ सीखते भी हैं. जल्द ही पप्पू यादव की कई भोजपुरी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

Exit mobile version