डाक्टर्स डे पर चिकित्सकों को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया
कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की रोटेरियनों ने गणपति से की प्रार्थना
वाराणसी 01जुलाई। रोटरी के नवीन सत्र के प्रथम दिन आज 01 जुलाई 2020 को प्रातः 8 बजे रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा द्वारा एक ओर जहाँ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न संकट से विश्व को छुटकारा दिलाने के लिए लोहटिया स्थित प्राचीन बड़ागणेश मन्दिर में वेद मंत्रोच्चार के बीच विशेष शृंगार-पूजन व प्रार्थना की गयी, वहीं दूसरी ओर डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में लहुराबीर स्थित आई.एम.ए. भवन में क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष रो. संजय अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कोरोना योद्धा के रूप में पीड़ित मानवता की सेवा में संलग्न चिकित्सकों को अंगवस्त्रम् तथा स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डा. एस. पी. सिंह, डा. आलोक भारद्वाज, डा. सुनील शाह, डा. अर्चना शाह, डा. डी.एम. गुप्ता, डा. मनीषा गुप्ता, डा. मृगेन्द्र कुमार, डा. मधुलिका राय, डा. एस.पी. दूबे, डा. सी. तुलसी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाक्टर विधान चन्द्र राय को स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रो. आनन्द बर्मन, संचालन डा. डी.एम. गुप्ता, संयोजन ज्ञानेश सेठ, स्वागत संस्थापक अध्यक्ष रो. रविशंकर सिंह व धन्यवाद रो. मिर्जा काजिम रजा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनूप नागर, देवानन्द सिंह, विभा नागर, अवधेश वर्मा, राजेन्द्र खन्ना, रविनन्दन तिवारी, तृप्ति तिवारी, शिखा बर्मन, सुमन सेठ, नमिता शाह, निधि खन्ना, शीला वर्मा, तेजबहादुर जायसवाल, उदित वासुदेवा, अश्वनी शाह, श्यामजी गुप्ता, सुधा जैन, अम्बरीश निगम, विष्णु जैन, अजय कुमार, गोपाल जी सेठ, इन्तेखाब आलम, छवि कृष्ण नेवटिया आदि उपस्थित थे।