भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा पूनम दूबे ने पहली बार गाना गाया है। उनकी आवाज की काफी तारीफ की जा रही है। जी हां, म्यूजिकल एल्बम सॉन्ग उन्होंने पहली बार किसी अल्बम गीत अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने का ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज हो गया है गाने का शीर्षक है सोशल मीडिया पर रंग खेलोगी। इस गाने में पूनम दूबे की सुरीली आवाज की काफी सराहना की जा रही है। रुपहले पर्दे पर नाना प्रकार के अभिनय व अदायगी से करोड़ों दिलों पर राज कर रही पूनम दूबे के फैंस व चाहने वालों में खुशी की लहर है। फैंस खुश इसलिए है अब यदा-कदा पूनम दूबे की अदाकारी के साथ-साथ उनकी सिंगिंग भी सुनने को मिलेगी। इस गाने को राकेश मिश्रा इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस मस्ती भरे गाने में चॉकलेटी स्टार वा गायक राकेश मिश्रा के साथ पूनम दूबे ने स्वर से स्वर मिलाया है। गाने के गीतकार शैलेश राज यादव तथा संगीतकार रोशन सिंह हैं। गाना गाने की बात पर पूनम दूबे ने बताया कि यह गाना बस ऐसे ही मस्ती में गा दिया है और जब यह गाने का ऑडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है तो जो भी इस गाने को सुन रहे हैं, वे वह सब मुझे फोन कॉल व मैसेज करके बधाई दे रहे हैं। इतने बड़े प्रशंसा मिलने पर मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं।