पॉवर स्टार पवन सिंह अब टिप्स म्यूज़िक से लेकर आ रहे हैं म्यूज़िकल ब्लॉकबस्टर

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का स्टारडम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब वह अपने फैन्स के लिए बहुत जल्दी एक और म्यूज़िकल ब्लॉकबस्टर लेकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट पर उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है “संगीत की दुनिया की सबसे सम्मानित और हिट संगीत देने वाली म्यूज़िक कंपनी टिप्स म्यूज़िक के मालिक माननीय कुमार तौरानी और उनके सुपुत्र गिरीश कुमार से एक खास मुलाकात। बहुत जल्द आ रहा है एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर।”

आपको बता दें कि टिप्स म्यूज़िक बॉलीवुड की बड़ी म्यूज़िक कम्पनी है साथ ही यह अपने बैनर तले कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे भी बनाती रही है। ऐसे में पवन सिंह की इन तस्वीरों से कयास लगाया जा रहा है कि टिप्स के द्वारा पवन सिंह की कोई म्यूज़िकल फ़िल्म बनाई जा रही है या फिर यह भी सम्भव है कि पवन सिंह टिप्स का कोई गाना लेकर आ रहे हों। खैर, अभी यह उत्सुकता कायम है।

आपको बता दें कि पवन सिंह का नाम पॉवर स्टार यूं ही नहीं पड़ा है, उनकी गायकी और उनकी अदायगी में वो पॉवर है, जो दर्शकों के सर चढ़कर बोलता है। हाल ही में उनके काफी गाने वायरल हुए हैं और मिलियंस में व्यूज हासिल किए हैं। उनके गाने पर लाखों रील्‍स बन चुकी हैं। सिनेमाघरों में उनकी फिल्मों का जादू हो या फिर छोटे पर्दे पर हाई टीआरपी लाने का मामला हो, पवन सिंह का मैजिक बरकरार है। तो तैयार हो जाइए अब पवन सिंह का धांसू जलवा टिप्स म्यूज़िक के नए प्रोजेक्ट मे देखने के लिए। यह बड़ा धमाका होगा जब टिप्स और पवन सिंह हाथ मिला है।

Exit mobile version