मुंबई : वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव का लगन स्पेशल गाना “लभर के लईका हो गईल” का वीडियो म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। प्रमोद प्रेमी के इस लगन स्पेशल सांग को उनके फैन्स और दर्शकों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आपको बता दें कि पहले इस सांग का सिर्फ ऑडियो आउट किया गया था, उसे भी मिलियन में व्यूज़ मिल चुके हैं। और अब प्रमोद प्रेमी के इस सुपरहिट लगन स्पेशल वीडियो गीत “लभर के लईका हो गईल” को लोग खूब देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। इस सांग में प्रमोद प्रेमी कह रहे हैं “हम अभी तक कुंवारे ही हैं जबकि लवर को लइका भी हो गया है।
प्रमोद प्रेमी यादव के इस सांग का संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने जबकि इसके लिरिक्स लिखे हैं शुभ दयाल सोहरा ने। इसकी रिकॉर्डिंग यदुकुल स्टूडियो, आरा में की गई है। इसके रिकार्डिस्ट शाहिल यादव हैं। संगरक्षक अभय पांडेय, परिकल्पना सोनू जी, अशोक प्रेमी की है। पंकज रॉय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। समस्त प्रेमी परिवार का सहयोग प्राप्त है। इसमे परशुराम यादव (पिता जी), गुरु कमलबास कुंवर व उपानंद तिवारी का आशीर्वाद प्राप्त है। नन्द कुमार नेता जी गार्जियन हैं।
प्रमोद प्रेमी का यह लग्न स्पेशल सांग लभर के लईका हो गईल को श्रोताओं और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह एक ब्लॉकबस्टर गीत सिद्ध हो रहा है। यूपी बिहार में शादी बियाह और लगन का सीजन पूरे शबाब पर है। ऐसे माहौल में प्रमोद प्रेमी यादव अपने प्रशंसकों और भोजपुरी दर्शकों के लिए यह शानदार लगन स्पेशल गीत लेकर आए हैं, जोकि खूब बज रहा है।