प्रेम सिंह ने पंगेबाज से जीता दर्शकों का दिल

भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर राऊड़ी हीरो प्रेम सिंह ने अपनी पहली फिल्म पंगेबाज से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। प्रेम सिंह की फिल्म ‘पंगेबाज’ को लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म पंगेबाज में प्रेम सिंह अपने अभिनय से इन दिनों सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। फिल्म पंगेबाज में प्रेम सिंह और सिनेतारिका तनु श्री की रोमांटिक जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में एक्शन की बात की जाय तो फिल्म में एक्शन और मारधाड काफी जबरदस्त है।

ग़ौरतलब है कि पीएचएस फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पंगेबाज से प्रेम सिंह राऊडी हीरो के तौर पर धमाकेदार एंट्री कर दिये हैं। उनकी नायिका सिनेतारिका तनु श्री हैं। फ़िल्म के स्पेशल सांग में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे दर्शकों का मन मोह रही है। उनके साथ प्रेम सिंह गाने में ताल में ताल मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही अदाकारा ग्लोरी मोहंता का भी जलवा लोगो को बेहद पसंद आ रहा है। प्रेम सिंह की फिल्म पंगेबाज का जलवा सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। आज कल जिस तरह से भोजपुरी फिल्म देखने वाले दर्शक सिनेमाघरों से मुंह मोड़ रहे हैं, वहीं फिल्म पंगेबाज देखने के लिए काफी तादाद में लोग आ रहे हैं और हर कोई उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि पंगेबाज प्रेम सिंह हिट हैं बॉस। फिल्म के निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी और सुनिल सिंह हैं।

इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के राजपिपला के रमणीय स्थलों व ऐतिहासिक स्थानों पर की गई है। इस फिल्‍म की कहानी इमोशन, एक्‍शन, फिक्‍शन से भरपूर है तथा गीत संगीत भी काफी मधुर व कर्णप्रिय हैं।  इस फिल्म के निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी व सुनील सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। फ़िल्म के लेखक नन्हे पांडेय हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा, शेखर मधुर व यादव राज हैं। छायांकन साहिल जे अंसारी व इमरान अंसारी, नृत्य महेश आचार्य, ज्ञान सिंह, विकास सिंह, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन गुरजंट सिंह, कला रणधीर एन दास का है। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। निर्माण प्रबंधक रंजीत व जयेश हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रेम सिंह, तनु श्री, उमेश सिंह,  आनंद मोहन, धर्मेंद्र सिंह, महेश आचार्य, ग्लोरी मोहंता, उदय श्रीवास्तव, दिव्या द्विवेदी, साहब लालधारी, जेपी सिंह आदि हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *