रेडक्रास सोसाइटी को दस लाख सहायता दी प्रोफेसर एन बी सिंह ने
जौनपुर । जनपद के ग्राम नेवादा जलालपुर के मूल निवासी प्रोफेसर नरसिंह बहादुर सिंह जो इस समय मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ,वाशिंगटन डी .सी. में प्रोफेसर हैं ने भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जौनपुर को दस लाख रूपये की इस आपात परिस्थिति में मदद की है ।आज उनके छोटे भाई गंगा धर सिंह जो पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी में अधीक्षण अभियंता है ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को दस लाख का चेक प्रदान किया ।प्रोफेसर एन .बी.सिंह का संदेश देते हुए उनके भाई ने कहा कि इस आपात कालीन समय में देश को और जनपद को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए लोंगो को आगे आना चाहिए और मदद करनी चाहिए।प्रोफेसर सिंह इससे पूर्व नॉर्थरोप ग्रुम्मान कारपोरेशन के तकनीकी निदेशक भी रह चुके हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रोफेसर सिंह को जनपद में आपात स्थिति में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जौनपुर के सचिव डॉ मनोज वत्स ने प्रोफेसर सिंह का आभार जताया। डॉ वत्स ने बताया कि अब तक 51 हजार रुपया डॉ जंग बहादुर सिंह प्राचार्य ने,पचास हज़ार रुपया इंद्रभान सिंह इंदु ने, ग्यारह हजार रुपया दीपक चिटकारिया ने,और दस हजार रुपया मनोरमा इंडस्ट्रीज ने भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जौनपुर को दिया है।