राजेश गुप्ता को मिला काशी गौरव रत्न अलंकरण

वाराणासी। वैश्विक महामारी कोरोना से जहाँ एक तरफ पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा था वही काशी का एक लाल कोविड के मरीजों को टेलीकोलिंग के द्वारा उनको मानसिक रूप से मजबूत करने में लगा था, यही नही उनको BHU में वाराणासी का पहला प्लाजमा डोनर्स का भी खिताब हासिल है। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बार प्लाजमा दान करने का भी गौरव हॉसिल है। जी हाँ इनकी उपलब्धि को देखते हुए वाराणासी की सबसे पुरानी संस्थाओं में शुमार जनता हिताय समिति, उत्तर प्रदेश के तरफ से काशी के लाल राजेश गुप्ता को काशी गौरव रत्न अलंकार – 2020 से विभूषित किया गया है। इनको सम्मान देने वालो में पद्मश्री श्रीभाष सुपकार, प्रोफेसर मारुति नंदन तिवारी BHU, हीरालाल मिश्र ‘मधुकर’ डॉक्टर अत्रि भारद्वाज साहित्यकार तथा पंडित मधुसूदन त्रिपाठी है। राजेश गुप्ता ने यह सम्मान बिरला हॉस्पिटल मछोदरी के स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित किया है।

Exit mobile version