कोविड 19 को मात दे कर 4 बार प्लाज्मा डोनेशन करने वाले रोटरी इंटरनेशनल भारत के पहले रोटेरियन बने राजेश मधेशिया गुप्ता

वाराणासी। कहते है पूत के पाव पालने में ही नजर आने लगते है। जो कल तक था पेड़ की टहनी आज एक मजबूत पेड़ बन गया । जी हाँ मैं बताना चाहता हूँ उस कोविड चैंपियन राजेश मधेशिया गुप्ता जिनका बचपन इंटरेक्ट और जवानी रोट्रैक्ट के साथ ही अब पूर्ण रूपेण रोटेरियन है। दान देना उनकी फितरत है यह वाक्या 2008 की है जब ये रोटरी क्लब वाराणासी ईस्ट की सदस्यता ग्रहण किया। उस समय उनको अपने बिजनेस आरम्भ करने के लिए बाइक की नितांत आवश्यकता थी, परन्तु उन्होंने बाइक न खरीद कर रोटरी फाउंडेशन को अपने बाइक का पैसा दान कर दिया। उस समय तत्कालीन रोटरी गवर्नर अनूप अग्रवाल जी ने भूरी भूरी प्रशंशा की। और आज भी यह समाज को हमेशा कुछ न कुछ देते रहते हैं। आप हाल ही में कोविड 19 से संक्रमित होने पर होम आइसोलेशन में रहते हुए अन्य कोविड के मरीजो को व्हाट्सएप पर बिग जुकाम नामक ग्रुप तथा टेलीकॉलर के जरिये मेंटल इम्यून करते थे। उनको आज भी वह मंजर याद है जब वाराणासी के 8 लड़कियों ने कोविड जांच कराया और कही पॉजिटिव की रिपोर्ट न आ जाय उस डर से सबने एसिड पी लिया था। ईश्वर की कृपा थी कि उनको BHU वाराणासी के डॉक्टर्स की टीम ने बचा लिया। तब राजेश मधेशिया गुप्ता को यह लगा कि लोग कोविड 19 से मरे या न मरे मगर डर और हदस से जरूर मर जायेंगे।

राजेश मधेशिया गुप्ता

तब कोविड उन्होंने कोविड के होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजो को दिमागी रूप से मजबूत रहने के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी। और उनके काउंसलिंग से लगभग 2 दर्जन से अधिक परिवारो को इस अवसाद से बाहर निकाला। राजेश मधेशिया गुप्ता ने कोविड 19 को मात दे कर 4 बार प्लाजमा डोनेट कर उत्तर प्रदेश में एक नया इतिहास को रचते हुए 8 कोविड के मरीजो की जान बचाने की कोशिश किया है। रोटेरियन राजेश मधेशिया गुप्ता का 8 जुलाई 2020 सिमिटम्स स्टार्ट हुआ था। 13 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। 8 अगस्त 2020 को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद पहला प्लाजमा डोनेशन BHU वाराणासी में 29 अगस्त 2020, दूसरा प्लाज्मा डोनेशन देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को BHU वाराणासी में , तीसरा प्लाज्मा डोनेशन 14 अक्टूबर को BHU वाराणासी में तथा चौथा प्लाज्मा डोनेशन 23 नवम्बर को एपेक्स हॉस्पिटल वाराणासी में किया। इस सामाजिक कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तथा यूनिसेफ की तरफ राजकीय सम्मान पत्र मिला है खुद 26 बार रक्तदान, 4 बार प्लाज्मा तथा 7 बार कैंसर के मरीजो को प्लेटलेट्स दान कर अन्य के चेहरों पर खुसी लाने का प्रयास किया है। रोटेरियन राजेश मधेशिया गुप्ता असिटेंट गवर्नर ब्लड डोनेशन रहते हुए अभी तक लगभग 2856 + 708 युनिट्स रक्तदान मण्डल 3120 में शिविरों के माध्यम से इकट्ठा करवाने वाले मंडल 3120 के पहले रोटेरियन है। साथ ही काशी रक्तदान कुम्भ समिति (रजि) के फाउंडर सेक्रेटरी है और अब तक KRK ®️ की तरफ पूरे भारत लगभग 2000 लोगो को रक्तदान हेतु सहायता करवा कर बहुत सारे जान को बचाने की कोशिश की। राजेश गुप्ता जी KRK रेड एलर्ट नाम से एक स्पेशल 25 रक्तदाताओ का समूह तैयार किया है। जो कि वाराणासी के होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल तथा महामना कैंसर हॉस्पिटल में यूपी के बाहर से कैंसर के इलाज कराने आने वाले मरीजो को ब्लड और प्लेटलेट्स दान देकर मदद करती है।

Exit mobile version