भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भोजपुरी फ़िल्म राधे की बम्पर ओपनिंग पर सभी फैन्स, दर्शकों को धन्यवाद दिया है। जी हाँ, रवि किशन, सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू, भोजपूरी लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री और प्रियंका पंडित की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राधे’ गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो पब्लिक थेटर पे टूट पड़ी। रितेश ठाकुर के निर्देशन में बनी भव्य भोजपुरी फिल्म ‘राधे’ की अभिनेत्री एवं निर्मात्री नेहा श्री हैं। फ़िल्म “राधे” को सिनेमाघरों में बम्पर ओपनिंग मिली है। यूपी बिहार के सिनेमाघरों में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे लॉक डाउन के बाद से वाराणसी के आनंद मंदिर में फ़िल्म राधे को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।
रवि किशन ने लोगों की भीड़ देखकर फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि दर्शकों ने मुझे एक खुशगवार सरप्राइज दिया है। फ़िल्म राधे ब्लॉकबस्टर सिद्ध हुई है। मैं तमाम फैन्स और दर्शकों को दिल से धन्यवाद कहता हूं। फ़िल्म राधे में मैं अलग रूप में हूँ। इसमे हाथी महाराज भी हैं। राजेश खन्ना की फ़िल्म हाथी मेरे साथी की तरह इसमे भी इनोशन हैं। मैं इसमे हाथी की सेवा करता हूँ। फ़िल्म को बम्पर ओपनिंग मिली है। आप सभी लोग जाकर थेटर में फ़िल्म देखें। इसमें महादेव भी हैं, अरविन्द अकेला कल्लू हैं, नेहाश्री हैं, और भी बहुत से कलाकार हैं। यह एक मल्टी स्टारर सिनेमा है।”
फ़िल्म का ट्रेलर और गाने एसआरके म्यूज़िक के यूट्यब चैनल पर रिलीज किए गए हैं, जो बेहद पॉपुलर हो रहे हैं। अरविन्द अकेला कल्लू भी राधे को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। रवि किशन के साथ पहली बार काम करने का मौका उन्हें फ़िल्म राधे में मिला। इस खूबसूरत फ़िल्म में रवि किशन और नेहाश्री के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है हालांकि पहली बार रवि किशन के साथ नेहा श्री ने स्क्रीन शेयर किया है। फ़िल्म में लंबे बालों में रवि किशन एकदम जुदा रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस नेहाश्री भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं.
रितेश ठाकुर ने काफी अच्छा सिनेमा बनाया है, वह अच्छे संगीतकार भी हैं।
नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस मूवी राधे में रवि किशन, अरविन्द अकेला कल्लू, नेहा श्री, प्रियंका पंडित, सीमा सिंह, मोहिनी घोष, रीवा कंसारा, झील जोशी, अवतार गिल, पप्पू यादव अहम किरदारों में हैं।