रवि लाल यादव का दर्दभरा वीडियो सांग “तक़दीर के मारल बानी” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज
भोजपुरी के लोकप्रिय लोकगायक व एक्टर रवि लाल यादव का नया गीत “तकदीर के मारल बानी” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपूरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसमें एक अच्छी सी कहानी प्रस्तुत की गई है। गाने को कुछ ही घन्टे में खूब व्यूज मिल रहे हैं। रवि लाल यादव के दर्दभरे गीत तक़दीर के मारल बानी का वीडियो सांग दर्शक खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। यह गाना रवि लाल यादव ने बेहतरीन ढंग से गाया है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत रवि लाल यादव इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मेरे गीत तकदीर के मारल बानी का वीडियो आ गया है, आप लोग जरूर देखें। यह मेरा एक खास सांग है जिसमें प्यार और जुदाई के दर्द को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स इस गाने पर खूब अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है “दिल छूने वाला सांग है।” वहीं एक और फैन का कमेंट है “बेहद भावनात्मक गाना है।”
इस गाने को अखिलेश बाबा ने लिखा है संगीत दिया है राजा भट्टाचार्य व सोनू सरगम ने। अरेंजर कैलाश पांडेय हैं। वीडियो डायरेक्टर गोविन्द प्रजापति, एडिटर रमेश यादव हैं। परिकल्पना उपेन्द्र यादव की है। रवि लाल यादव का यह सांग एक अलग कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है जिसमें उनकी ऎक्ट्रेस बेहद ब्यूटीफुल दिख रही हैं। दोनों कलाकारों की जोड़ी और केमिस्ट्री देखने लायक है।