रितेश पांडे का ‘तीन रुपया’ का धमाल, एक दिन में क्रॉस किया 1 मिलियन व्यूज
मुंबई : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों यूट्यूब पर छाए हुए हैं। इसी बीच रितेश पांडे का फुल टू धमाल होली सांग तीन रुपया ने एक दिन में 1 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं। और यह गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ रितेश पांडेय का होली सॉन्ग सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गाने के बोल हैं ‘तीन रुपया’।
इस भोजपुरी होली सॉन्ग को यू-ट्यूब पर काफी देखा और सुना जा रहा है। यही कारण है कि इस गाने को रिलीज होने के साथ लाख व्यूज मिल चुके हैं। इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडेय ने गाया है। सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार है। जो अपनी म्यूजिक कंपनी से रोजाना अच्छे गीत रिलीज करते रहते हैं। जिनके व्यूज लाखों में जाते हैं।
इस गाने की सफलता पर रितेश ने सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। और कहा कि गाने को इतना प्यार देने के लिए सभी का दिल से धन्यवाद। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे बड़ा हिट गाना (हेलौ कौन) देने वाले रितेश पांडेय के इस गाने को आरएस प्रीतम ने लिखा है और रतन बाबा ने इसका संगीत दिया है। वीडियो का डायरेक्शन रवि पंडित ने किया है। गाने का नृत्य निर्देशन राहुल यादव ने किया है। इस गाने के एडिटर दीपक पंडित है और परिकल्पना छुट्टन पांडेय की है। बता दें कि रितेश पांडे के हेलौ कौन भोजपुरी गाने को 747 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो कि किसी भोजपुरी गाने के व्यूज के मामले में सबसे ज्यादा है।