रितेश पांडे को हुआ दो भूतनी से प्यार हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

यह फिल्म जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री 15 जुलाई से स्ट्रीमिंग की जाएगी

एक तरफ आत्मा से प्यार और दूसरी तरफ इंसान से चक्कर… दोनों की नोक झोंक में अपना हीरो बन गया घनचक्कर… जी हाँ! भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों बेहतरीन गानों और फिल्मों से करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं। ऐसे में रितेश पांडे के शानदार अभिनय से सजी हुई भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर सामने आया है।

जिसमें रितेश पांडे यामिनी सिंह और मधु शर्मा के बीच गजब झमेले में फँसे हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री 15 जुलाई से स्ट्रीमिंग की जाएगी।

रितेश पांडे, यामिनी सिंह, मधु शर्मा, विक्रांत सिंह स्टारिंग हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर काफी मजेदार है। जब इसका ट्रेलर इतना बढ़िया है, तो पूरी फिल्म कमाल धमाल की बनी ही होगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रितेश पांडे भूतनी बनी दोनों एक्ट्रेस यामिनी सिंह और मधु शर्मा को सपोर्ट भी कर रहे हैं और लव भी कर रहे हैं।

इसमें कई नाटकीय ढंग से घटनाक्रम दर्शाया गया है। विक्रांत सिंह का कन्फ्यूज कर देने वाला किरदार भी बड़ा ही मजेदार है। भूत की आत्मा के रूप में देव सिंह भी कमाल की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। भूतनी को कंट्रोल करने वाले तांत्रिक बने अवधेश मिश्रा ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है।

कुल मिलाकर फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर हॉरर होते हुए भी काफी गुदगुदाने वाला है। यह फिल्म देखकर कोई डरेगा नहीं, बल्कि फुल इंटरटेन करेगा। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण गुडुरी ने गजब का डायरेक्शन किया है और कलाकारों से बहुत ही उत्तम एक्टिंग करवाया है।

जिओ स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘तू तू मैं मैं’ निर्मात्री ज्योति देशपांडे, निर्माता समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, महेश आचार्य आदि हैं।

इस फिल्म के सिंगर छोटे बाबा, रितेश पांडे, अलका झा, दीपू द्विवेदी, अमृता दीक्षित, खुशबू जैन हैं। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, छोटू यादव हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version