रितेश पांडे का बवाल मचा देने वाला गाना “आज जेल होई काल्ह बेल होई”, फैन्स के आए रोचक कमेंट्स

मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे आजकल ट्रेंडिंग स्टार के नाम से पहचाने जाने लगे हैं। उनका लेटेस्ट गाना “पुरबी बयरीया” यूट्यूब पर 1 नम्बर पर ट्रेंड कर चुका है और लगातार 8वें दिन ट्रेंडिंग पर रहा है। लेकिन रितेश पांडे की चर्चा फिलहाल एक बवाल मचा देने वाले गाने की वजह से हो रही है जिसका नाम है “आज जेल होई काल्ह बेल होई”।
यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इस गाने ने तहलका मचा दिया है। रितेश पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा है “अपने सभी भोजपुरिया भाइयों को समर्पित।” इसके बाद तो उनके फैंस के खूब रिएक्शन आने लगे हैं और इस गाने को किसी और तरफ इशारा माना जा रहा है।
एक यूज़र ने कमेंट किया है “बहुत लोग को तो लहरा दिया आपने महराज।” एक और फैन ने लिखा है “गजबे डाल दिए एकबैक महाराज आप तो।” वहीं उनके एक और फैन ने लिखा है “बढ़िया कॉम्बिनेशन और इफ़ेक्ट का कम इस्तेमाल किया है आपने। सादगी से भरी आवाज कुल मिला कर एक नम्बर गाना है।” आप भी एक बार यह गाना सुने आप बार बार सुनना चाहेंगे। जी हां दरअसल अभी इसका सिर्फ ऑडियो आउट हुआ है जल्द ही वीडियो भी रिलीज होगा।
रितेश पांडे का यह शानदार सांग रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही घँटों में काफी व्यूज मिल गए हैं। इस गाने ने बवाल मचा कर रख दिया है। गाने के बोल बेहद खूबसूरत लिखे गए हैं। रितेश पांडे गाते हैं “आज जेल होई काल्ह बेल होई, परसों से ओहि खेल होई।” गाने के पोस्टर में चारदीवारी के पीछे रितेश पांडे का लुक काफी सीरियस दिख रहा है। इस सांग को रितेश पांडे ने गाया है जबकि इसको लिखा है मंजी मीत ने। संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। निर्माता राजीव पांडे हैं, परिकल्पना छोटन पांडे की है।