रितेश पांडे का सैड सांग “तू भुलईलू” हुआ पॉपुलर

मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे के गाने इन दिनों यूटयूब पर हंगामा मचाए हुए हैं। अब उनका एक बहुत प्यारा सा सैड सांग “तू भुलईलू” रिलीज़ हुआ है, जो बेहद पसंद क़िया जा रहा है। रितेश पांडे ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज़ हुए बेवफ़ाई के इस गीत को हजारों लोगों ने देखा और पसंद क़िया है। टूटे दिल वालों के दर्द को बयान करने वाले इस गीत का मधुर संगीत तैयार किया है आशीष वर्मा ने जबकि गीत के बोल लिखे हैं कुंदन प्रीत ने। इस विडियो सांग के डायरेक्टर आशीष यादव हैं जबकि डीओपी दीपक सिंह हैं। इस अनूठे किस्म के गाने को एडिट क़िया गई है अमित विक्रम ने। रितेश पांडे की दर्द भरी आवाज़ ने इस गीत को एक बेहतरीन सैड सांग बना दिया है जिसमें बेवफ़ाई के गम को बखूबी दर्शाया गया है।
गौरतलब है कि रितेश पांडे का एक जाड़ा स्पेशल सांग हाल ही में वेव म्यूज़िक से रिलीज़ होकर वायरल हो गया है। सिंगर रितेश पांडे के इस जबर्दस्त भोजपुरी लोकगीत “सर्दी भर मोर बलम जी लेके सुतेले गोद में” को उनके फैन्स और भोजपुरिया दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। रितेश पांडे का यह विडियो सांग बहुत ही अच्छे और अनोखे ढंग से फिल्माया गया है और सर्दी भरे इस मौसम में इस गीत को श्रोता और दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।