फाउंडेशन में सहयोग हेतु रोटरी मण्डलाध्यक्ष ने सदस्यों का किया सम्मान

वाराणसी 27 जून। रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा में मण्डलाध्यक्ष रो. के के श्रीवास्तव के आगमन पर कोविड गाइड-लाइन का पालन करते हुए आज रविवार को कैण्टूमेण्ट स्थित एक होटल में संक्षिप्त सभा आयोजित की गई। जिसमें मण्डलाध्यक्ष ने रोटरी फाउंडेशन में अंशदान देने वाले ग्यारह सदस्यों का सम्मान किया। साथ ही दो लोगों को क्लब की सदस्यता प्रदान की। इस दौरान मण्डलाध्यक्ष ने आगामी 30 जून को रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा की ओर से वाराणसी के सभी रोटरी क्लब के सदस्यों व उनके परिजनों के लिए लगाए जाने वाले वैक्सीनेशन कैम्प की तैयारियों की जानकारी ली।

इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष ने कहा कि रोटरी शिवगंगा रोटरी फाउण्डेशन में सहयोग देने के साथ ही अपने प्रयासों से स्वरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है, जो प्रशंसनीय है। रोटरी फाउण्डेशन विश्व का सबसे बड़ा ट्रस्ट है। जिसके माध्यम से हम वैश्विक व मण्डलीय अनुदान परियोजनाओं से पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हमने पोलियो को विश्व से समाप्त करने में सफलता प्राप्त की है। आज इस कोरोना महामारी में भी हम रोटरी फाउण्डेशन के माध्यम से अनुदान देकर अनेक सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्होंनेे जनता में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता पैदा करने हेतु रोटरी क्लब्स को व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।

सभा की अध्यक्षता आनन्द बर्मन ने की। प्रारम्भ में स्वागत संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने, अंत में धन्यवाद डा. डी.एम.गुप्ता ने तथा संयोजन सचिव अनूप नागर व कोषाध्यक्ष ज्ञानेश सेठ ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से अजय पाण्डेय, अश्वनी शाह, दिलीप गुप्ता, शलभ शर्मा, अम्बरीष निगम, विष्णु जैन, इंतेखाब आलम, गिरीशचन्द्र, अजय कुमार, योगेश श्रीवास्तव, गिरीश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, आलोक जोशी, मिर्जा का़जिम रजा, विशाल रस्तोगी, गोपाल जी सेठ, डा. तुलसीदास, डा. सुनील शाह, देवानन्द सिंह, तेजबहादुर जायसवाल, आलोक अरोड़ा, श्यामजी गुप्ता, अरविन्द विनोद अग्रवाल, जय मित्तल, पियूष नागर, शैलेष जायसवाल, किशन जायसवाल, आशुतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version