“सइयां हमार धनवान बा” टाइटल हुआ कन्फर्म, वी एंड यू फिल्म्स शम्भू वर्मा ने प्रकट किया खेद

मुंबई| वी एंड यू फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “सइयां हमार धनवान बा” के निर्माता शम्भू वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके अनजाने में हुई गलती के लिए खेद प्रकट किया है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म  “सइयां हमार धनवान बा” का निर्माण किया है, किन्तु फिल्म के एक पोस्टर में गलती से “धनवान” टाइटल लिखा गया था और उसे ही उत्साहपूर्वक शेयर कर दिया गया था। जबकि फिल्म का टाइटल एसोसिएशन से “सइयां हमार धनवान बा” मिला है। जब इस गलती का एहसास वी एंड यू फिल्म्स के फ़िल्म निर्माता शम्भू वर्मा को हुआ तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी गलती को स्वीकार किया और खेद प्रकट किया।

गौरतलब है कि वी एंड यू फिल्म्स के निर्माता शम्भू वर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मेरे सभी प्यारे दोस्तों को नमस्कार! आप सभी को एक बात बताना चाहता हूं। कुछ दिन पहले मेरी कंपनी द्वारा निर्मित फिल्म सइयां हमार धनवान बा का पोस्टर कुछ लोगों ने गलती से धनवान नाम से पोस्ट कर दिया है। यह गलती जानबूझकर नहीं हुआ है। लोगों ने भावनाओं में आकर पोस्ट कर दिया है, जबकि यह टाइटल किसी और के पास है। आज मैं इसलिए पोस्ट कर रहा हूं। क्योंकि अब जाकर मेरा टाइटल एसोसिएशन के द्वारा कंफर्म हुआ है, जबकि मैंने अर्जेंट में इस टाइटल को डाला था। तो  अगर उस पोस्ट से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा हो तो सभी लोगों के तरफ से मैं माफी चाहता हूं। जानबूझकर नहीं  बल्कि अधूरी जानकारी में पोस्ट हो गया।” इस तरह से भी उन्होंने खेद प्रकट किया है। 
 
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी के राइजिंग स्टार राघव पांडेय और पूनम दूबे की रोमांटिक जोड़ी वाली धमाकेदार भोजपुरी फिल्म “सइयां हमार धनवान बा” का पोस्ट प्रोडक्शन कंपलीट हो चुका है। इस फ़िल्म की शूटिंग खलीलाबाद के रमणीय क्षेत्रों में की गई है। फिल्म “सइयां हमार धनवान बा” के निर्माता वी एंड यू फिल्म्स शम्भू वर्मा हैं। लेखक शकील नियाजी हैं। बेहद काबिल डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच से भरपूर है। फिल्म के संगीतकार श्याम देहाती, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती, सिनेमाटोग्राफर विकास पांडेय, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, मयंक श्रीवास्तव और एक्शन मास्टर दिनेश यादव हैं। कला सौरभ मिश्रा का है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता आलोक राय हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार राघव पांडेय, पूनम दूबे, डॉ माही खान, मनोज टाईगर, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू आदि हैं।
Exit mobile version