लगभग ५०० साल के इंतज़ार के बाद हमारे भारत की जनता को अयोध्या भगवान रामलला की स्थापना का मंजर देखने को मिलेगा। हमारे प्रधानमंत्री भगवान हनुमान के रूप में विराजकर भारत की जनता को यह सुखद अनुभव करने जा रहे है. इसी सन्दर्भ में सखी फाउंडेशन ने एक वर्चुअल प्रोग्राम आयोजित किया जिसमे सुंदरकांड का लय-गायन एवं भजन का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सुनीता भार्गव में सबका स्वागत करके की. तत्पश्चता सुंदरकांड शुरू हुआ. जिसे प्रतिभा सिंह, निशा प्रजापति,मनोरमा पांडेय ने शुरुआत की प्रतिमा जायसवाल, सीमा सोनी, नीरू मिश्रा, प्रभा भार्गव (जयपुर) ने पूर्ण किया. शुरुआत रचिता गुप्ता, रक्षा पाठक अच्चूतै केशव कृष्णा दामोदरं, पूजा श्रीवास्तव, श्री राम चंद्र कृपाल भजमन, गया. सपना, अनीता कपूर ने वीर हनुमान गा के सबका मन मोह लिया। अनीता जैसवाल ने भी भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज किरण, रीता अग्रवाल, जयंती जायसवाल, संगीता गुप्ता, सुनयना आदि उपास्थि थी. कार्यक्रम का सञ्चालन सुनीता भार्गव ने किया।