सखी पैड बैंक ने लिटिल स्टार स्कूल में अवेयरनेस प्रोग्राम किया
सखी पैड बैंक ने शिवपुरी कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ के पास लिटिल स्टार स्कूल में अपना अवेयरनेस प्रोग्राम किया जिसमे माहवारी के 6 दिनों में कपड़े के खिलाफ पैड का उपयोग करने की उपयोगिता बताई गई। माहवारी के दिनों को आज भी इस 21वी सदी में महामारी के रूप लोग मानते है और उस समय को सरल रूप में न लेकर एक तनावग्रस्त रूप में लेते है ।इसका एक और सिर्फ एक ही कारण है और वो है माहवारी के ज्ञान का अभाव । जिसे हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा उनको कुछ अनिवार्य बातें बता कर उनका वो पल सुखद कैसे बीते ये कोशिश की जाती है ।अनिवार्य बातें जैसे पैड का सही तरीके से उपयोग ,गन्दे पुराने कपड़ो का उपयोग न करे ,कुछ घरेलू नुस्खे जो उस पल में प्रयोग कर सके। लगभग 50 बच्चों के बीच में यह कार्यक्रम किया गया बच्चों ने अनेकों सवाल पूछें जिसका समाधान सखी पैड बैंककी अध्यक्ष अनिता जैस्वाल ने किया। तत्पश्चात स कीपैड बैंक की मंत्री सपना कपूर ने उन 6 दिनों को कैसे खुशी खुशी बिताया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला।
बच्चों को बताया गया कि प्रतिदिन ₹1 जोड़कर आप 1 महीने के पैड खरीद सकते हैं तथा विभिन्न बीमारियों से बच सकते हैं सखी फाउंडेशन की फाउंडर सुनीता भार्गव ने भी अपने विचार रखें बच्चों तथा स्कूल के स्टाफ की कई तरह की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। क्लब के अन्य सदस्य विनीता श्रीवास्तव संध्या तिवारी चारू जैन वहां उपस्थित रही। अब बारी थी क्लब की अनेक सदस्यों द्वारा बच्चों को उनके पसंद के सामान देने की जिसमें हॉर्लिक्स से लेकर अनेक तरह के सामानों को स्कूल को प्रदान किया गया जिसमें सहयोग किया रितिका जैन रूबी जैन सरिता राय शीला गुप्ता शालिनी अग्रवाल रक्षा उमा रस्तोगी, सुनयना केशरी, अनीता कपूर आदि। स्कूल की तरफ से आशा जी ने सभी का धन्यवाद किया बच्चे बहुत खुश दिखाई दे रहे थे।