समर सिंह ने यामिनी सिंह को बनाया ”धर्मपत्नी”, वृंदावन में कर रहे हैं मस्ती

समर सिंह ने यामिनी सिंह को लिखा ”लव लेटर”, बने ”फाइटर किंग” व “प्यार के परवाने” और अब बना रहे हैं “धर्मपत्नी” 

देसी स्टार समर सिंह का देसी स्टाइल और और देसी लुक के लिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं और उनकी आवाज जादू सा असर करता है. करोड़ों दिलों पर राज करते हुए समर सिंह बिंदास गर्ल यामिनी सिंह के एक बार सुर्खियां बटोर रहे हैं। जी हां, समर सिंह ने यामिनी सिंह लव लेटर लिखकर इम्प्रेस किया, फिर फाइटर किंग बने और फिर प्यार के परवाने भी बन गये। इतना सब करने के बाद समर सिंह अब यामिनी को धर्मपत्नी बना रहे हैं. यह मामला बड़ा ही दिलचस्प है कि मगर रुकिए जरा… यह माजरा पूरा का पूरा फिल्मी है और जिन जिन बातों की चर्चा की गई है वह सब समर सिंह और यामिनी सिंह की फिल्मों के नाम हैं. जी हाँ! समर सिंह ने पहली बार यामिनी सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म लव लेटर में एक साथ काम किया था. उसके बाद समर सिंह की होम प्रोडक्शन भोजपुरी फिल्म फाइटर किंग में दूसरी बार वे दोनों स्टार ने एक साथ काम किया. तीसरी बार यानि कि यामिनी सिंह के होम प्रोडक्शन से हैट्रिक मार लिये प्यार के परवाने में, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब चौथी बार फिर एक साथ भोजपुरी फिल्म धर्मपत्नी की शूटिंग वे शुरू कर दिये हैं. वे एक बार फिर रोमांस और रोमांच का तड़का लगाकर अपने फैंस का दिल जीतने वाले हैं.

गौरतलब है कि तन्वी मल्टीमीडिया बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म धर्मपत्नी की विधिवत पूजा अर्चना करके गुजरात के संजान स्थित वृंदावन वाटिका स्टूडियो में शुभ मुहूर्त में शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में समर सिंह हैं. उनकी धर्मपत्नी की भूमिका में यामिनी सिंह नजर आने वाली है. इस फिल्म के निर्माता दीपक शाह हैं. फिल्म के संजीत कुमार हैं.

Exit mobile version