मुंबई| अपनी खास शैली की गायकी और देसी स्टाइल से करोड़ो दिलों पर राज कर रहे देसी स्टार समर सिंह ने नये वर्ष की शुरुआत में एक बड़ी पहल करते हुए वाराणसी में अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो ओपन किया है, जिसका नाम है एडीआर म्यूजिक जोन। इस रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार के हाथों फीता काटकर किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार दीप, ए एन सिंह, संजय सिंह, एमडी अफजल शाह, नीलकमल सिंह, डिम्पल सिंह, आकांक्षा दूबे, नीलम गिरी, कविता यादव, संजय लाल यादव, विनय पांडेय, विक्की यादव, गणेश भाई, शुभम जयकर, खुशबू गाजीपुरी, समर मोदी जैसे कई अतिथि गण मौजूद थे। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने इस अवसर पर बताया कि समर सिंह अपने आप में एक ब्रांड हैं। उनके गाने यूटयूब पर लाखों करोड़ों लोगों द्वारा देखे और पसंद किए जाते हैं।
उन्होंने भोजपुरी गीत संगीत के स्तर को उठाने के लिए और भोजपुरी के लोकल कलाकारों के लिए वाराणसी में इतनी अच्छी क्वालिटी का रिकॉर्डिंग स्टूडियो खोला है। मै उन्हें दिल से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं कि उनका रिकॉर्डिंग स्टूडियो खूब तरक्की करे और यूपी बिहार के लोक कलाकारों के लिए यह उनके क्षेत्र में एक बेहतरीन रिकॉर्डिंग स्टूडियो सिद्ध होगा।” समर सिंह भी अपने इस स्टूडियो के उद्घाटन के अवसर पर बेहद खुश और उत्साहित दिखे उन्होंने यहां आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार का उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि अपना कीमती समय निकाल कर वह मेरे स्टूडियो की ओपनिंग करने आए। उनकी संगीत कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बहुत बड़ा मुकाम रखती है और सिंगर्स और कलाकारों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।”