समर सिंह के धोबी गीत “सईया जनि जा हो पुरुबवा’

मुंबई : भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। समर सिंह के एक और वीडियो सांग “सईया जनि जा हो पुरुबवा’ को यूटयूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। जी हां समर सिंह के इस धोबी गीत को 20 लाख लोगों ने देखा और पसन्द किया है। जिसके लिए समर सिंह ने सभी का शुक्रिया अदा किया है।

समर सिंह और कविता यादव द्वारा गाया गया यह गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं और इस गाने का म्यूजिक आलोक मनोज ने दिया है। इस गाने को एडीआर आनंद ने मिक्स किया है। इसके वीडियो डायरेक्टर सन्दीप राज हैं। ‘सईया जनि जा हो पुरुबवा’ गाना लोगो को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस गाने को यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं और इस गाने को शेयर भी कर रहे हैं। इस गाने को समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इसके वीडियो को एक स्टोरी की तरह पेश किया गया है जिसमे दिखाया गया है कि समर सिंह कमाने के लिए बाहर जा रहे होते हैं और उनकी पत्नी गुजारिश करती है कि नौकरी करने के लिए तुम मत जाओ। समर सिंह धोबी गीत के माध्यम से पत्नी को समझा रहे होते हैं कि अगर मैं काम पर नही जाऊंगा तो घर का खर्च कैसे चलेगा।

देसी स्टाइल में गाए हुए और गांव के माहौल में फिल्माए हुए सांग को लोग खूब देख रहे हैं। यह गाना लोगों को कनेक्ट कर रहा है। यह हर घर की कहानी है कि मर्द को कमाने के लिए परदेस जाना पड़ता है और उनकी पत्नी को बुरा लगता है कि वो कैसे जुदाई बर्दाश्त करे। यही दर्द और भावना इस गाने में पेश की गई है।

Exit mobile version