रांझना में एक साथ नजर आयेंगे सत्येंद्र सिंह और आकांक्षा दूबे

अभिनेता सत्येंद्र सिंह और अभिनेत्री आकांक्षा दूबे  की खूबसूरत जोड़ी जल्‍द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। जी हां, ये दोनों भोजपुरी फिल्‍म रांझना में साथ नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों जोर  शोर से उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शहर जौनपुर में चल रही थी, इस फिल्‍म के निर्देशक प्रदीप आर शर्मा और निर्माता शिवम बाबा और राम विनय सिंह फिल्‍म का निर्माण शिवम बाबा फिल्‍म्‍स के बैनर तले किया जा रहा र्है। वहीं फिल्‍म को लेकर सत्‍येंद्र सिंह और आकांक्षा दूबे  बेहद एक्‍साइटेड हैं। सत्‍येंद्र सिंह ने शूटिंग के बीच समय निकाल कर बताया कि फिल्म रांझना बेजोड़ स्‍टोरी वाली लव स्टोरी फिल्‍म है। यह मेरे लाइफ की काफी अहम फिल्‍म है, जिसको लेकर मैंने तैयारियां भी खूब की है। फिल्‍म का निर्माण काफी भव्‍यता के साथ किया जा रहा है, जो दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा के एक अलग पहलू से रूबरू करवायेगा और एक नया वीजन देने वाली  है यह फिल्म। फिलहाल हमारा पूरा फोकस फिल्‍म की शूटिंग पर है और उम्‍मीद करते हैं कि हमारे काम को दर्शक सराहेंगे। फिल्‍म में एक्‍शन श्रवण यादव का है।  फिल्‍म में मुख्य भूमिका सत्‍येंद्र सिंह, आकांक्षा दूबे, जीतू शुक्‍ला, गोपाल राय, आशीष सिंह, नीलू यादव, राहुल श्रीवास्तव, अंगद सिन्हा, अरुण तिवारी, अतुल सिंह , निरंजन चौबे, आशा यादव, भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे।

Exit mobile version