हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटा स्वेटर
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर यहां के समाजसेवी व पत्रकार अरविंद सिंह ने ढाई सौ बच्चों को स्वेटर बांटे। इस मौके पर पत्रकार अरविंद सिंह ने कहा कि समाज सेवा करना ही हमारा धर्म है। मैं यहीं से पढ़ लिख कर आज जो भी हूं यहीं से मिला। इसलिए मैंने अपने पड़े हुए प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर बांटने का निर्णय लिया। उन्होंने मंच से घोषणा भी की के हरिहरपुर गांव का कोई बच्चा जो आर्थिक रूप से पठन-पाठन नहीं कर पा रहा उसे मैं अपने खर्चे से पढ़ाऊंगा चाहे उसे अमेरिका लंदन इटली रूस जापान कहीं भी पढ़ना हो उसे अपने खर्चे पर मैं पढ़ाऊंगा। उन्होंने कहा के बच्चे हमारे भविष्य हैं उन्हें संस्कारी शिक्षा देनी होगी। या शिक्षा आज भी प्राथमिक विद्यालयों में ही मिल रही है। इस मौके पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय के 250 बच्चों को अपनी तरफ से स्वेटर बांटा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि द्वय जय प्रकाश पांडेय, पंकज तिवारी ,हवलदार सिंह,अनिल श्रीवास्तव ,संजीव सिंह, अरविंद कुमार पांडेय ,विनोद सिंह,मनोज सिंह ,विजय तिवारी आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह ने किया।