भोजपुरी की पहली बायोपिक फ़िल्म मुकद्दर का सिकंदर में शमीम खान का नया अवतार

भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में अभिनेता शमीम खान बहुत ही सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं, जोकि एक रीयल किरदार को जीवंत कर रहे हैं। एस. के.फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले  बनी इस  फिल्म में केंद्रीय भूमिका में जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ हैं और उनकी नायिका आम्रपाली दूबे हैं। कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म मुकद्दर के बाद के साथ सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं। यह फिल्म भोजपुरी की पहली बॉयोपिक फिल्म है। इस बायोपिक फिल्म का निर्माण बड़े स्‍केल पर किया गया है। यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। यह फिल्म दीवाली के मौके पर एक साथ पूरे भारत में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर जल्‍द ही यूट्यूब पर जारी किया जायेगा। फिल्म के लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के कर्णप्रिय गानों का संगीतकार लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह और सुमित चन्द्रवंशी ने लिखा है। छायांकन प्रमोद पांडेय,  नृत्य संजय कोर्वे व प्रसून, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन अशफाक मकरानी का है।मुख्‍य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शमीम खान, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, अयाज खान, सी पी भट्ट, अनीता सहगल, नवीन शर्मा, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, गोरी नागोरी, लोटा तिवारी, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *