श्रुति राव ने किया ‘अफसर बिटिया’ की डबिंग पूरी

भोजपुरी सिनेमा के शोमैन प्रदीप के शर्मा प्रस्तुत एवं फिल्म निर्मात्री अनीता शर्मा की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘अफसर बिटिया’ की डबिंग में एक्ट्रेस श्रुति राव ने पूरी कर लिया है. बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. बैनर के तले निर्मित की जा रही फीमेल ओरिएंटेड भोजपुरी फिल्म ‘अफसर बिटिया’ में केंद्रीय भूमिका में श्रुति राव गज़ब की नजर आ रही हैं। वही फ़िल्म में उनके अपोजिट हीरो आकाश सिंह यादव हैं। इस फ़िल्म में कुणाल सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं।

फिल्म निर्मात्री अनीता शर्मा ने बताया कि यह फिल्म ‘अफसर बिटिया’ नारी सशक्तिकरण की मुहिम को आगे बढ़ाने वाली है। इस सब्जेक्ट पर महिला प्रधान फिल्म बनाने का काफी दिन से प्लान कर रही थी। अंततोगत्वा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पहले ही हमने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म ‘अफसर बिटिया’ का निर्माण प्रदीप के शर्मा की फिल्म प्रोडक्शन हाउस बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. कर रही है। यह फ़िल्म बदलते जमाने में बेटियों की तरक्की और उसकी कहानी को दिखाएगी, जिसमें सोशल मैसेज के साथ भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

‘अफसर बिटिया’ में अभिनेता आकाश सिंह यादव और श्रुति राव के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी। वहीं भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह का भी फिल्म जलवा देखने को मिलेगा। फिल्म में आकाश सिंह यादव, श्रुति राव और कुणाल सिंह के संवाद डॉयलॉग दर्शकों को हक्का बक्का कर देंगे। अफसर बिटिया में जहां कुणाल सिंह अपने संजीदा अभिनय का परिचय देंगे, वहीं आकाश सिंह यादव और श्रुति राव अपनी केमेस्ट्री से दर्शकों का मन मोह लेंगे।

गौरतलब है कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. बैनर तले बन रही फिल्म अफसर बिटिया के प्रेजेंटर प्रदीप के शर्मा हैं। प्रोड्यूसर अनीता शर्मा हैं। इस फिल्म का निर्देशन राकेश त्रिपाठी और कन्हैया विश्वकर्मा कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। म्यूजिक मधुकर आनंद का है और लिरिक्स कवि प्यारेलाल, सत्या संवारकर और धर्म हिंदुस्तानी ने लिखा है। डीओपी विजय मंडल हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर गौरव पटेल हैं। फिल्म में कुणाल सिंह, श्रुति राव, आकाश सिंह यादव, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, अनीता सहगल, मोना राय, बीना पांडेय, शम्भू राणा, कृष्णा यादव, बाल कलाकार आयुषी मिश्रा सहित कई कलाकार हैं।

Exit mobile version