हिंदी दिवस पर पुरस्कृत हुए छात्र

पिंडरा, (वाराणसी)। हिंदी भाषा वह भाषा है जो ‘अ ‘ से अनपढ़ से शुरू होती है और ‘ज्ञ’ से ज्ञानी बनाकर छोड़ती है। उक्त बातें मंगलवार को हिन्दी दिवस पर गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी पिंडरा विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय रमईपट्टी में बच्चों को हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में बताया और समझाया गया। इस अवसर पर एचडीएफसी और आरोह संस्था के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पुरस्कार वितरित किए गए। शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता विनायक गुप्ता कक्षा- 8 कहानी, द्वितीय विजेता रिया कुमारी कक्षा- 7 भाषण, तृतीय विजेता सपना कक्षा -7 कविता और चतुर्थ विजेता आदित्य कक्षा-6 चित्रकला रहे। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक संकुल कमलेश कुमार पाण्डेय व आरोह संस्था के श्याम जी रहे। इस दौरान विद्यालय के इन्चार्ज प्र०अ० प्रवीण कुमार सिंह, अंजुम,निर्मला देवी, आरती सिंह, प्रतिमा देवी उपस्थित रहीं।

Exit mobile version