अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बरेका में योग शिविर का सफल आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 21 जून को आभासी मंच (virtual platform) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन हुआ । इस अवसर पर Google Meet App के माध्यम से आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित ‘कॉमन योगा प्रोटोकॉल’ का योगाचार्य श्री संजय कुमार शर्मा द्वारा किए गए योग प्रदर्शन का सजीव प्रसारण किया गया I

सजीव प्रसारण देखते हुए बरेका के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण ने अपने-अपने घरों में परिवार के साथ योगाभ्यास किया I उल्लेखनीय है कि योग शिविर का आयोजन प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र, बरेका के ऑडिटोरियम में किया गया था जिसमे सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्याम बाबू सहित वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता, श्री आर. के. चौधरी ने योगाभ्यास किया एवं एक अन्य योग शिविर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए आयोजित किया गया था जिसमे प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर.एस. चौहान, सुरक्षा आयुक्त श्री ए.के. शाही एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री दीपक सिंह चौहान ने निरीक्षकों एवं जवानो सहित योगाभ्यास किया I

 

बनारस रेल इंजन कारखाना हुआ योगमय उत्साह के साथ कर्मशाला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जीवन में योग अपनाने व प्रोत्साहित करने की शपथ ली।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *