मुंबई| हाल ही में दूल्हा बने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे अपना एक नया धमाकेदार गाना लेकर आए हैं जिसका नाम है “हिलोर मारे”। वेव म्यूज़िक के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर यह शानदार वीडियो आउट किया गया है जिसे उनके चाहने वालों ने हाथों हाथ लिया है। कुछ ही घन्टे में इसे खूब व्यूज मिल गए हैं। 2021 के इस लोकगीत में रितेश पांडे एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं। हल्की दाढ़ी में और पीले कुर्ते में वह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं। यह वीडियो कमाल का लग रहा है जिसमें रितेश पांडे काफी डांसर्स के साथ डांस करते दिख रहे हैं। आंखों पे काला चश्मा और स्टाइलिश अवतार में रितेश पांडे इस गाने में रॉक स्टार लग रहे हैं।
इस ब्लॉकबस्टर गीत में सुपरस्टार रितेश पांडे और ऎक्ट्रेस के बीच केमिस्ट्री देखने लायक है। वेव म्यूज़िक प्रस्तुत गीत हिलोर मारे को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसको लिखा है चंदन यदुवंशी ने। इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। इसके डायरेक्टर सोनू वर्मा हैं। कोरियोग्राफर अनुज मौर्या और डीओपी सुनील शुक्ला हैं। इसके संयोजक सतीश राय हैं। परिकल्पना छोटन पांडेय की है। इसकी रेकॉर्डिंग स्वरा स्टूडियो वाराणसी में की गई है।