टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने प्रोडक्शन न. 2 के लिए कन्हैया विश्वकर्मा को बतौर निर्देशक साइन किया
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सुबोध यादव “सेठ और विख्यात डीओपी आर आर प्रिंस द्वारा शुरू किए गए प्रोडक्शन हाउस “टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री” ने अपने प्रोडक्शन न. 2 के लिए कन्हैया विश्वकर्मा को बतौर निर्देशक साइन किया है। बता दें कि कन्हैया विश्वकर्मा कई फिल्मों में निर्देशक पराग पाटिल के एसोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं और अब इस फ़िल्म से इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बन गए हैं। इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट राकेश त्रिपाठी द्वारा लिखी गई है, जो भोजपुरी दर्शकों के मिजाज को देखते हुए तैयार की गई है। अभी फ़िल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। इसलिए फ़िल्म का नाम “प्रोडक्शन नं०2” रखा गया है। इस फ़िल्म के निर्माता सुबोध यादव “सेठ और आर आर प्रिंस हैं। इस फिल्म का भव्य पैमाने पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन लोकेशन पर शूटिंग की जायेगी। फिल्म के कलाकारों के बारे में भी जल्द ही बताया जाएगा।
गौरतलब है कि इस बैनर तले बन रही पहली भोजपुरी फ़िल्म “प्रोडक्शन नंबर 1” में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस भव्य सिनेमा का निर्देशन करेंगे डायरेक्टर पराग पाटिल। इस फ़िल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाएगा फ़िल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी और डीओपी आर आर प्रिंस होंगे। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।