आरएनएस फिल्म्स प्रोडक्शन की 2 फिल्म “हमके दुलहिन बनालs” और “जोड़ी बा अनमोल” का मुहूर्त संपन्न

मुम्बई में आरएनएस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 2 भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त सम्पन्न हुआ। एक फ़िल्म का नाम हमके दुलहिन बनालs और दूसरी फिल्म का नाम है “जोड़ी बा अनमोल”। दोनों पारिवारिक और सामाजिक फिल्में हैं, जिनमे गीत संगीत का बेहतरीन पैकेज होगा।
फिल्मों के निर्माता रमेश सिंह हैं। निर्देशन की बागडोर निर्देशक चंदन सिंह संभाल रहे हैं। जबकि कथा पटकथा और संवाद सत्यप्रकाश मिश्रा बैरागी ने लिखे हैं। संगीत साहिल खान का है। इन दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट में कुणाल सिंह, छोटू पाण्डेय, नीलू शंकर , निशा दुबे, उमेश सिंह, महेश आचार्या , सुबोध सेठ, आसी तिवारी, चांदनी गुप्ता, मनी सम्राट आदि का नाम उल्लेखनीय है।
निर्माता रमेश सिंह ने बताया कि हमके दुलहिन बनालs और “जोड़ी बा अनमोल” यह दोनों भोजपुरी फिल्में एक दूसरे से अलग हैं, मगर दोनों में भोजपुरी संस्कृति को पेश किया गया है। संगीतमय मुहूर्त करने के बाद अब हम इसकी शूटिंग की तैयारियों में लगने वाले हैं। इन फिल्मों की कहानियां और इनका गीत संगीत इसका हाइपॉइंट होने वाला है

Exit mobile version