टी क्लब वाराणसी ईस्ट के नए सत्र (21-22) का शुभारंभ शिव पूजन एवं वृक्षारोपण से हुआ

दिनांक 1 जुलाई 2021 को रोटी क्लब वाराणसी ईस्ट के नए सत्र (21-22) का शुभारंभ शिव पूजन एवं वृक्षारोपण से सनबीम स्कूल वरूणा सेंट्रल जेल रोड स्थित मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन प्रभाकर जायसवाल सचिव रो. राजू राय एवं कोषाध्यक्ष रो. सी के गांगुली चार्टर प्रेसिडेंट रो. अमरीश अग्रवाल रो. विपिन शंकर गुप्ता पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन रो. के के गुप्ता रो.रमेश राय रो.रत्ना बागची रो.केके सिंह अनिल श्रीवास्तव ,अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में 15 से ज्यादा वृक्ष लगाकर रोटरी सद्भावना दिवस पर वृक्षा रोपण जैसा पुनीत कार्य कर समाज को जागृत करने का कार्य किया गया |
उक्त के अनुक्रम में 10:00 बजे से बीएचयू के ट्रामा सेंटर में 1 मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के प्रेसिडेंट प्रभाकर कुमार जायसवाल आदि विभिन्न क्लबों से आए हुए रोटेरियन द्वारा रक्तदान कर के जीवन बचाओ का एक सुंदर संदेश समाज में दिया साथ ही साथ आज डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट डे होने के उपलक्ष पर डॉक्टर पीके मुखर्जी ,डा. प्रदुम्न राय और चार्टर्ड अकाउंटेंट चित्रज जी एवं उनके पिताजी को सम्मानित किया गया , डिस्टिक सेक्रेट्री रो दीपक अग्रवाल तथा मंच का संचालन सहा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता जी के द्वारा किया गया रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट के निम्न सदस्य उपस्थित रहे क्लब के कोषाध्यक्ष रो.सीके गांगुली, सचिव रो.राजू राय जी, रो.रमेश राय, रो. रत्ना बागची, रो के के सिंह, रो अनिल श्रीवास्तव ,रो.सौरभ सिंह, रो. शिवेंद्र सिंह, रो. दिव्या मिश्रा आदि उपस्थित रहे |