छठ के शुभ अवसर पर फिल्म “जुग जुग जिया हो ललनवा” का ट्रेलर होगा लांच

निर्माता संदीप सिंह और राजेश एस मिश्रा की इस परिवारिक भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 21 नवम्बर को बी4यू भोजपुरी चैनल पर होगा रिलीज़

मुंबई : बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत और यू एस एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शुभम तिवारी स्टारर भोजपुरी फिल्म “जुग जुग जिया हो ललनवा” का ट्रेलर छठ पूजा के महापर्व के अवसर पर 21 नवम्बर शनिवार को सुबह 6:30 बजे बी4यू भोजपुरी चैनल पर रिलीज़ होगा। तो तैयार हो जाएं इस महान फैमिली फिल्म का एक धमाकेदार ट्रेलर देखने के लिए। आपको बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक और इसके नए पोस्टर को काफी सराहा गया है। फिल्म का पोस्टर देखकर ही भोजपुरी दर्शको के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता जाग गई थी और अब ट्रेलर देखकर तो उन्हें फिल्म की रिलीज का इंतेज़ार रहेगा।

सिनेस्टार शुभम तिवारी इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका हैं और उनकी नायिका कनक पांडेय हैं। इस फिल्म के निर्माता बी4यू मोशन पिक्चर्स के संदीप सिंह और यू एस एस फिल्म्स प्रोडक्शन के राजेश एस मिश्रा हैं। फिल्म के प्रभावी पोस्टर मेे शुभम तिवारी का इमोशनल और एक्सप्रेशन से भरा हुआ अवतार बहुत पसंद किया गया है।

शुभम तिवारी की फिल्म जुग जुग जिया हो ललनवा को बनाकर निर्माता राजेश एस मिश्रा बहुत खुश और उत्साहित हैं, वह अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर बहुत ज़्यादा एकसाइटेड हैं। वह जल्द ही अपने बैनर यू एस एस फिल्म्स प्रोडक्शन के तले दो और फिल्मों का इनौंस्मेंट भी करने वाले हैं।

फिल्म के राइट्स खरीदे हैं बी4 यू चैनल ने। यह एक बेहद परिवारिक और बेहतरीन मैसेज देने वाली फिल्म है जिसमें शुभम तिवारी की परफॉर्मेंस देखने लायक है। इसके निर्माता बी4यू के संदीप सिंह भी इस फिल्म से जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। पोस्टर मेे देसी लुक में दिख रहे शुभम तिवारी को भी इस फिल्म की कामयाबी की बहुत सी उम्मीदें हैं। कहा जा रहा है कि शुभम तिवारी के लिए यह रोल अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस लेकर आया है। दृश्य फिल्म का टर्निंग प्वाइंट लग रहा है। भोजपुरी समाज को दर्शाती इस फैमिली फिल्म के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा की इमेज को बदलने की कोशिश की गई है।

यू एस एस फिल्म्स प्रोडक्शन एंड बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म जुग जुग जिया हो ललनवा की शूटिंग शानदार लोकेशन पर की गई है। शुभम तिवारी और कनक पांडेय की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब मनोरंजन करने वाली है। फिल्म के निर्माता राजेश एस मिश्रा, संदीप सिंह, निर्देशक राकेश सिन्हा, लेखक राकेश त्रिपाठी, गीतकार-संगीतकार विनय बिहारी है। छायांकन साहिल जे अंसारी का है, एक्शन डायेक्टर दिलीप यादव, नृत्य निर्देशक मयंक श्रीवास्तव, अरुण राज, संतोष सर्वदर्शी, आर्ट डायरेक्टर विजय दास, एडिटर गुल मोहम्मद अंसारी है।

कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय, प्रोजेक्ट हेड खलील शेख और फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में शुभम तिवारी, कनक पांडेय, देव सिंह, पुष्पा वर्मा, केके गोस्वामी, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, मोना रे, रोहित सिंह मटरू, अरुण सिंह भोजपुरिया काका, धीरज मिश्रा, डॉ. माही खान, नीलम सिंह, अशोक प्रजापति आदि हैं। अतिथि कलाकार अजय राठौड़ हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *