गणिनाथ जी महाराज का पूजनोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया

भलुआनी देवरिया।अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य सभा के तत्वाधान में कुलदेवता सन्त गणिनाथ जी महाराज का पूजनोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि श्रवण कुमार गुप्त द्वारा प्रातःकाल 9 बजे झण्डारोहण के बाद पूजन अर्चन व हवन से हुआ ,उसके पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसमे स्वागतगीत कु अंशिका गुप्ता ने प्रस्तुत किया ,कु अवंतिका व खुशी ने मनोहारी नृत्य पर उपस्थित लोगों ने जमकर तालिया बजाई, स्वच्छ ता अभियान पर सूरज व उनकी टीम ने प्रेरणादायी एकांकी प्रस्तुत किया जिसपर लोगो ने उनकी मुक्तकंठ प्रसंसा की ।भ्रूण हत्या पर कक्षा 10 की छात्रा कु आयुषी के भाषण को लोगो ने सराहा,महिलाओं के बीच एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ ।
उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि श्रवन कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज का विकास तभी सम्भव है जब हम एक जुट हो व पूरा समाज पूर्ण रूप से शिक्षित हो जाये ,अगर हमारे परिवार में तीन बच्चे हो या दो तो उनको अलग अलग परिवेश में शिक्षित कीजिए सबको व्यवसाय में न लगाएं क्योकि समाज मे उच्चशिक्षा की बहुत आवश्यकता है ।कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों को पुस्कृत भी किया गया ।कार्यक्रम को इनके अलावा प्रदीप मद्देशिया ,महेंद्र मद्देशिया,राजेश्वर मद्धेशिया,द्वारिका मद्देशिया,भगवान दास मद्देशिया डॉ श्रीप्रकाश गुप्ता ,रमाकांत मद्देशिया,रामप्रवेश जी ने सम्बोधित किया।इस कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश मद्धेशिया जी ने किया.इस दौरान दिनेश गुप्ता, हीरालाल मद्देशिया,गुलाब मद्देशिया,वृंदा प्रसाद मद्धेशिया,अक्षय गुप्ता,सन्तोष मद्देशिया,कन्हैया मद्देशिया,बिनोद मद्धेशिया,स्वतंत्र मद्धेशिया ब्रम्हानन्द मद्धेशिया,दिलीप,अजय,जीउत,नितीश,कमलकान्त,राजू,जितेंद्र,मनोज मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वप्रधान जगदीश मद्धेशिया ने किया ।

Exit mobile version