जनपद क्षेत्रान्तर्गत रविवार को 2151 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी

कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने सर सुन्दर लाल चिकित्सालय, बी0एच0यू0 का दौरा किया ,कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिये पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है-जिलाधिकारी

अब तक एल0बी0एस0 एयरपोर्ट, बाबतपुर पर 16786, रेलवे स्टेशन पर 16200, होटल, लॉज, मठों आश्रमों में रूके 1352 विदेशी यात्रियों सहित कुल 50810 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी

वाराणसी । कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को सर सुन्दर लाल चिकित्सालय, बी0एच0यू0 का दौरा किया। उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0बी0 सिंह एवं सर सुन्दर लाल चिकित्सालय, बी0एच0यू0 के चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस0के0 माथुर भी थे। एल0डी0 गेस्ट हाउस में बैठक कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में बी0एच0यू0 के रेक्टर प्रो0 वी0के0शुक्ला, कुल सचिव डा0 नीरज त्रिपाठी, आई0एम0एस0 के निदेशक प्रो0 आर0के0जैन एवं वित्त अधिकारी डा0 अभय ठाकुर भी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सर सुन्दर लाल चिकित्सालय को एल-3 के चिकित्सालय में विकसित करते हुये वहॉ आवश्यकतानुसार वेन्टीलेटर एवं बेड तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय, ताकि भविष्य में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनका सुगमतापूर्वक इलाज किया जा सके।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बजरडीहा जहां एक पॉजिटिव मरीज मिला था, उसके घर, आस-पास के 13 घरों एवं बजरडीहा क्षेत्र की गलियों व उसके घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे किया गया। यहां 305 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। यहां के 52 व्यक्तियों को होम कोरेनटाइन कराते हुए उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया तथा क्या करें-क्या न करें ! की सलाह दी गयी। गंगापुर जहां से पॉजिटिव मरीज मिला था, वहां के 03 वार्डों के 120 घरों एवं उसके आसपास सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे कराया गया तथा फागिंग भी करायी गयी। यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आराजीलाईन के अधीक्षक डा0 वाई0बी0सिंह एवं वहॉ की विभागीय टीम के अतिरिक्त जनपद स्तर के टीमों ने काम किया। यहां 198 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी तथा उन्हें होम कोरोनटाइन करते हुये उन्हे घर के अन्दर ही रहने एवं क्या करें-क्या न करें ! की सलाह दी गयी। पाजीटिव मरीज के परिवारजन तथा उसके निकट सम्पर्क में आने वाले 09 व्यक्तियों का नमूना लिया गया। जनपद प्रशासन द्वारा पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास बैरीकेटिंग भी की गयी।
जनपद के क्षेत्रान्तर्गत आज 2151 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक एल0बी0एस0 एयरपोर्ट, बाबतपुर पर 16786, रेलवे स्टेशन पर 16200, होटल, लॉज, मठों आश्रमों में रूके 1352 विदेशी यात्रियों सहित कुल 50810 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के 503 व्यक्तियों तथा शहरी क्षेत्र से 277 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया। अब तक जनपद में कुल 15611 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया है। आइसोलेसन वार्ड एवं मेडिकल कोरोनटाइन में 14 संदिग्ध मरीज भर्ती हुये। जिसमे 10 पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एवं 04 सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में भर्ती हुये। अब तक कुल 2018 संदिग्ध व्यक्ति भर्ती हुये है। आज दोनो चिकित्सालयों से कुल 08 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये। अब तक कुल 159 व्यक्ति डिस्चार्ज हुये है। इन दोनों चिकित्सालयों में वर्तमान में 59 व्यक्ति भर्ती है। माइक्रोबायोलाजी विभाग बी0एच0यू0 में अब तक कुल 259 नमूने जांच के लिए भेजे गये है। जिनमें 07 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 01 अब निगेटिव हो गया है। 159 नमूने निगेटिव पाये गये है, 93 नमूनों के परिणाम आने शेष है। संदिग्ध मरीजों के लिये पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है जिसमें जॉच एवं परामर्श दिये जा रहे है। जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा रविवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया गया। आज अग्नि शमन विभाग के 05 वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 13 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 140 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 01 स्थान पर फॉगिंग करायी गयी। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईकिंग द्वारा जन सामान्य को क्या करें-क्या ना करें की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टी लार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ आशा एवं ए0एन0एम0 द्वारा क्या करें -क्या न करें ! की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग, एवं नागरिक सुरक्षा विभाग इत्यादि विभागों द्वारा जनसामान्य को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौराहों पर स्थापित डिस्प्ले तथा सरकारी वाहनों मे लगे साउण्ड हेलर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क के दूरभाष के माध्यम से आशा कार्यकर्तीयों से उनके क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति सहित ग्राम में साफ-सफाई, विसंक्रमण, एण्टी लार्वा छिड़काव, इत्यादि की जानकारी ली जा रही है

Exit mobile version