राकेश मिश्रा स्टारर सोम भूषण श्रीवास्तव निर्देशित फ़िल्म ठग राजा का ट्रेलर हुआ लॉन्च, मिल रहा है भरपूर प्यार
लेखक निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव की पहली फ़िल्म ठग राजा का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जिसमे राकेश मिश्रा हीरो हैं। ट्रेलर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। यह एक्शन, रोमांस, ड्रामों और चुटीले संवादों से भरपूर ट्रेलर है जो दर्शकों को खूब भा रहा है। रागिनी फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ठग राजा के ट्रेलर की शुरुआत इस डायलॉग से होती है कि ठग ने पूरे शहर में हंगामा मचा रखा है। इस ठग से पुलिस वाले भी परेशान हैं और कहानी यहीं से आगे बढ़ती है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के देवरिया के आस पास के क्षेत्रों में की गई है। भव्यता के साथ फिल्माई गई इस फिल्म में राकेश मिश्रा केंद्रीय भूमिका में हैं। उनकी नायिका रुपाली जाधव हैं। ट्रेलर में राकेश मिश्रा और रुपाली की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फ़िल्म में विलेन की भूमिका में संजीव झा हैं। फिल्म की निर्मात्री सविता एस मिश्रा ने हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर फ़िल्म का निर्माण किया है। फिल्म मेकिंग में माहिर निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भव्य पैमाने पर निर्मित की गई यह फिल्म दर्शकों का फुल मनोरजंन करने वाली है। जिसकी झलक साफ तौर पर ट्रेलर में देखी जा सकती है।
ठग राजा के ट्रेलर में नायक और खलनायक के बीच जो खतरनाक टक्कर दिखाई गई है वो फिल्म देखने वाले दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी। वहीं फिल्म में कॉमेडी का तड़का दर्शकों को खूब गुदगुदाएगा। दरअसल यह फिल्म हास परिहास, मोहक नृत्य, मारधाड़, रोमांच से भरपूर है। फिल्म निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव ने काफी सूझबूझ के साथ फुल इंटरटेनिंग सिनेमा बनाया है। उन्होंने इस फिल्म के निर्माण में हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया है।
ठग राजा की प्रोड्यूसर सविता एस मिश्रा, लेखक निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव, संगीतकार धनंजय मिश्रा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कोरियोग्राफर रामदेवन, संजीव के शर्मा, सुदामा मिंज, डीओपी मुंशी सक्सेना, एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू, फाइट मास्टर मुकेश राठौड़, मार्केटिंग हेड विजय यादव, म्यूज़िक लेबल टीम फिल्म्स है।कलाकारों में राकेश मिश्रा, रुपाली जाधव, संजीव झा हैं।