रिद्धि इंटरटेनमेंट एंड जे.एम.पी.बी. इंटरटेनमेंट्स के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फ़िल्म ‘पूर्वांचल’ का ट्रेलर कैप्टेन वाच हिट्स के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक व नायक रितेश पांडे और चार्मिंग गर्ल यामिनी सिंह के शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है। दबंग डायरेक्टर चन्दन सिंह के निर्देशन में निर्मित की गई एक्शन, रोमांस और रोमांच से भरपूर फ़िल्म पूर्वांचल का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म काफी अलग हटकर बनाई गई है। इस फ़िल्म के ट्रेलर में रितेश पांडे नए लुक और डिफरेंट किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं यामिनी सिंह बहुत ही स्ट्रॉन्ग किरदार में नजर आ रही हैं। उनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। जिस तरह फ़िल्म नाम पूर्वांचल है, उसी तरह इस फिल्म की मेकिंग भी की गई है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की गई है।
ट्रेलर का लिंकः
ट्रेलर रिलीज पर फ़िल्म के निर्देशक चंदन सिंह ने बताया कि ‘यह उनकी रितेश पांडे के साथ हैट्रिक फ़िल्म, यानि तीसरी फिल्म पूर्वांचल है। इसके पहले ‘किसमें कितना है दम’ और ‘दबंग दामाद’ का उन्होंने निर्देशन किया था। फ़िल्म के बारे में प्रोड्यूसर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ‘हमारी फ़िल्म पूर्वांचल हमारे भोजपुरी समाज की सभ्यता और उसकी संस्कृति को दर्शाने वाली फिल्म है। इसमें लव, रोमांस, इमोशन के साथ साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा क्योंकि फ़िल्म पूर्वांचल की हो और एक्शन न हो ऐसा नहीं हो सकता। इसलिए इस फ़िल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा। साथ ही यह फ़िल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है।
उल्लेखनीय है कि रिद्धि इंटरटेनमेंट एंड जे.एम.पी.बी. इंटरटेनमेंट्स के बैनर तले निर्मित की फ़िल्म पूर्वांचल के निर्माता संतोष कुमार मिश्रा हैं। निर्देशक चन्दन सिंह हैं। लेखक अनिल विश्वकर्मा, संगीतकार रौशन हेगड़े, गीतकार आशुतोष तिवारी, राजेश मिश्रा, आज़ाद सिंह, विनय निर्मल हैं। डीओपी डीके शर्मा, नृत्य निर्देशक महेश आचार्य हैं। मारधाड़ दिलीप यादव, कला रवीन्द्र दास गुप्ता का है। सह निर्देशक अनिल विश्वकर्मा, मनीष एस. कुमार, एडिटर दिनेश प्रजापति, प्रोमो एडिटर विकास पवार, कार्यकारी निर्माता आशीष कुमार मिश्रा, माहिर अली, हीरा लाल, फ़िल्म प्रचारक रामचंद्र यादव हैं। डीआई विजय सिंह, वीएफएक्स मनीष कुमार, पार्श्व संगीत राजेश प्रसाद, मिक्सिंग अविनाश सिंह ने किया है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर अजय सिंह हैं। पोस्ट प्रोडक्शन थ्री स्टूडियो में किया गया है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार रितेश पांडे, यामिनी सिंह, उमेश सिंह, सुबोध सेठ, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, आशीष तिवारी, बीना पांडेय, रम्भा साहनी आदि हैं।