दलित फाउंडेशन की बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा हुई

वाराणसी : सारनाथ स्थित चिड़िया घर परिसर में शनिवार को दलित फाउंडेशन वाराणसी की बैठक हुई। अध्यक्षता फाउंडेशन के उप निदेशक प्रदीप मोरे ने किया। बैठक में वाराणसी जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयं सेवकों और टीचर्स ने भाग लिया। इस बैठक में गुजरात प्रदेश के नानी देवती स्थित दलित शक्ति केंद्र में माह के पन्द्रह तारीख से आयोजित नई स्वयंसेवकोंं का प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवको की चिंतन पर विचार विमर्श किया गया। फाउंडेशन के उप निदेशक प्रदीप मोरे ने कहा कि हमें गुजरात की प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक स्वयंसेवकों को तैयार करना है। विगत माह पूर्व वाराणसी जिले के सफाईकर्मियों के लिए मलिन बस्तियों में चलाये गये स्वास्थ शिविर में भाग लिए लाभार्थियों का घर घर जाकर सत्यापन करके गंभीर रोगी पाये जाने पर समुचित इलाज के साथ ही सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण भी वितरण करने के लिए आगामी दिनों उनका चिन्हाकन किया जायेगा और “संविधान घर” को जन जन तक पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी चलाने की रणनीति बैठक करके बनाई गई। बैठक में प्रदीप मोरे, सुमन, रमेश, गोरखनाथ, राजकुमार गुप्ता, ममता कुमार साधना, बिंदु, रचना, सरोज, अनीता, अनिल, शैलेंद्र, अमलेश आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version