अपने आपमें प्रमुखी प्रतिभा आत्मसात किये हुए फिल्म निर्देशक टाइगर योगेंद्र यादव के कुशल निर्देशन बनने जा रही नवोदित अभिनेता कृष्णा सिंह की दो भोजपुरी फिल्मों का शुभ मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई धूमधाम से संपन्न किया गया।
इन दोनों फिल्मों में केंद्रीय भूमिका में कृष्णा सिंह हैं, वे इस फिल्म सिनेजगत में धमाकेदार पदार्पण करने वाले हैं। ,कृष्णा सिंह की पहली फिल्म का नाम घंटा – ए डैंजरस लव और दूसरी फिल्म का नाम कमीने है। दोनों फिल्मों के निर्माता व निर्देशक टाइगर योगेंद्र यादव हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर कृष्णा सिंह बहुत उत्साहित हैं। वे कहते हैं कि जब टाइगर यादव ने मुझे फिल्म मे लीड हीरो की बात की तो मुझे बड़ी खुशी हुई और मैं बिना सोचे समझे मैंने हां कर दिया। इस फिल्म से बहुत ही उम्मीद है कि मैं लोगों को मेरी एक्टिंग, डांसिंग और एक्शन काफी पसंद आएगी। दर्शकों से गुजारिश है कि मुझे आप लोगों से भरपूर प्यार, आशीर्वाद की कामना है।